Monsoon Session: मानसून सत्र को लेकर स्पीकर ओम बिरला ने की सर्वदलीय बैठक, विपक्षी दलों से अपील करते हुए कहा...

Monsoon Session: मानसून सत्र को लेकर स्पीकर ओम बिरला ने की सर्वदलीय बैठक, विपक्षी दलों से अपील करते हुए कहा...
X
पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Speaker Om Birla) ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक (all-party meeting) की और साथ ही विपक्षी दलों से कहा कि देश में मौजूद प्रमुख मुद्दों पर बातचीत करें

संसद (Parliament) का मानसून सत्र (Monsoon Session) 18 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। उससे पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Speaker Om Birla) ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक (all-party meeting) की और साथ ही विपक्षी दलों से कहा कि देश में मौजूद प्रमुख मुद्दों पर बातचीत करें। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी संसदीय दल की बैठक भी सत्र से पहले बुलाई गई है, जो बीजेपी मुख्यालय में हो रही है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर लिखा कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होने वाला है, जो 12 अगस्त को खत्म होगा। 26 दिनों तक चलने वाले सत्र में 18 बैठकें होंगी। इस दौरान 26 नए बिलों को पेश किया जाएगा।


ओम बिरला ने कहा कि मैं सभी राजनीतिक दलों से अपील करता हूं कि देश हित में वर्तमान में मौजूद मुद्दों पर चर्चा करें। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक 18 जुलाई से शुरू होने वाले मानसून सत्र से पहले हुई। स्पीकर सत्र से संबोधित तैयारियों के बारे में उन्हें सूचित करेंगे।

सर्वदलीय बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने स्पीकर से अग्निपथ, किसानों और बेरोजगारी के मुद्दों पर चर्चा के लिए संसद में पर्याप्त समय मिले, ताकि इन जरूरी मुद्दों पर चर्चा हो सके। जानकारी के लिए बता दें कि 18 जुलाई को शुरू हो रहे संसद सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति का चुनाव होना है।

Tags

Next Story