Moradabad Accident : मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत, सीएम योगी ने मुआवजे का किया ऐलान

Moradabad Accident उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर मिनी बस और कैंटर ट्रक की टक्कर में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि कई लोगों की हालत नाजुक है। वहीं इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। #Moradabad https://t.co/89bJzBZxTf pic.twitter.com/kM2fWHtnVz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2021
घटनास्थल पर पहुंचे मुरादाबाद के ज़िलाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि सुबह क़रीब 8:10 बजे हादसा हुआ। हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है, 10-11 घायलों को अस्पताल भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने घायलों के निशुल्क और समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने कहा है कि फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य लगभग समाप्त हो चुका है. तीन गाड़ियों में जोरदार टक्कर हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह दुर्घटना ओवर टेकिंग की वजह से हुई।
सुबह क़रीब 8ः10 बजे हादसा हुआ। हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है, 10-11 घायलों को अस्पताल भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने घायलों के निशुल्क और समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं: राकेश कुमार, मुरादाबाद के ज़िलाधिकारी #Moradabad https://t.co/89bJzBZxTf pic.twitter.com/Qm5X9KRVjl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2021
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है, जबकि घायलों को 50 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है। यूपी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी घायलों को जल्द से जल्द बेहतर मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाएं। यह हादसा मुरादाबाद-आगरा हाईवे की बताई जा रही है। अभी तक की जानकारी में बताया गया है कि कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है। थाना कुंदरकी इलाके के हुसैनपुर पुलिया पर थोड़ी देर पहले एक बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS