Morbi Bridge Collapse: मोरबी हादसे के 9 आरोपियों की कोर्ट में पेशी, 4 दिन की रिमांड पर भेजा

Morbi Bridge Collapse: गुजरात (Gujarat) के मोरबी शहर में मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज हादसे के बाद प्रशासन से लेकर सरकार तक एक्शन लिया जा रहा है। खुद पीएम मोदी ने हाई लेवल मीटिंग हुई। तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने इस हादसे के आरोपियों को कोर्ट में पेश किया।
कोर्ट में पेश हुए मोरबी हादसे के 9 आरोपी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिज हादसे के 9 आरोपियों को पुलिस ने जिला कोर्ट में पेश किया है। जहां पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों की 10 दिनों की मांग की। लेकिन कोर्ट ने इस भी आरोपियों को 4 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है। हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक 137 लोगों की मौत हो चुकी है। अहमदाबाद में ओरेवा कंपनी ने राज्य में मोरबी हादसे को लेकर दुख जताया और कहा कि ओरेवा वह कंपनी है जिसने मोरबी पुल का नवीनीकरण किया है। हम इसे बंद कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने की बैठक, सुप्रीम कोर्ट करेगा याचिका पर सुनवाई
अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को बचाव अभियान और प्रभावित लोगों को दी जा रही सहायता के बारे में जानकारी दी। पीएम ने कहा कि समय की मांग है कि एक विस्तृत और व्यापक जांच की जाए, जो इस दुर्घटना से जुड़े सभी पहलुओं की पहचान करें। पीएम मोदी ने कहा कि अधिकारियों को प्रभावित परिवारों के संपर्क में रहना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस दुख की घड़ी में उन्हें हर संभव मदद मिले। बैठक से पहले रविवार को गुजरात के मोरवी में पुल दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS