मोरबी ब्रिज हादसे से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, पीएम मोदी पहुंचे मोरबी

गुजरात (Gujarat) के मोरबी (Morbi) में केबल ब्रिज गिरने के बाद अब इस मामले की जांच के लिए याचिका सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गई है। जांच के लिए एक न्यायिक आयोग की याचिका पर 14 नवंबर को सुनवाई होगी। इस हादसे में अब तक कम से कम 137 लोगों की जान चली गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक वकील द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई।जिसमें अधिवक्ता ने राज्य सरकारों को पर्यावरणीय व्यवहार्यता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुराने और जोखिम भरे स्मारकों और पुलों के सर्वेक्षण और जोखिम मूल्यांकन के लिए एक समिति बनाने का निर्देश देने की भी मांग की है। इस याचिका में राज्यों में स्थायी आपदा जांच दल को ऐसी त्रासदियों में तुरंत शामिल होने का निर्देश देने की मांग की गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को स्वीकार करते हुए सुनवाई की तारीख 14 नवंबर तय की है। अधिवक्ता विशाल तिवारी की जनहित याचिका में कहा है कि पिछले एक दशक से हमारे देश में कई घटनाएं हुई हैं, जिसमें कुप्रबंधन, कर्तव्य में चूक, लापरवाही रखरखाव गतिविधियों के कारण बड़े हादसे हुए हैं। जिन हादसों को टाला जा सकता था। याचिकाकर्ता ने बताया कि 26 अक्टूबर मरम्मत और रखरखाव के बाद पुल खोला गया था। यह जानते हुए भी कि यह जीवन के लिए खतरा है। वहीं दूसरी तरफ हादसे के 48 घंटे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी मोरबी के दौरे पर हैं। पीएम यहां पहुंच चुके हैं और घटना स्थल का दौरने के बाद अस्पताल का दौरा करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS