Morbi Bridge Collapse: पीएम मोदी का अहमदाबाद रोड शो कैंसिल, आज जा सकते हैं मोरबी

Gujarat Morbi Bridge Collapse: प्रधानमंत्री के गुजरात दौरे (PM Modi Gujarat visit) का आज दूसरा दिन है। बीते देर शाम मोरबी (Morbi) में हुए भयानक हादसे के बाद आज अहमदाबाद में होने वाले प्रधानमंत्री का रोड शो रद्द (Ahmedabad road show) कर दिया गया है। मोरबी में मच्छु नदी पर बना केबल पुल टूटने (Morbi bridge collapse) से हुए हादसे में अब तक 140 से अधिक लोगों के मरने की पुष्टि हो गयी है। राहत और बचाव का कार्य देर रात से ही जारी है।
गुजरात के मोरबी शहर में पुल हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के तीन दिवसीय दौरे में कई बदलाव किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज प्रधानमंत्री घटना स्थल मोरबी पहुंच सकते हैं। यहां पीएम मोदी मृतकों के परिवारवालों और घायलों से मिलेंगे। गुजरात भाजपा मीडिया सेल की ओर से बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल उपस्थिति में होने वाला पेज कमेटी स्नेह मिलन कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है। गुजरात भाजपा के मीडिया संयोजक डॉ. याग्नेश दवे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मोरबी त्रासदी के कारण सोमवार को उत्सव का कोई कार्यक्रम नहीं होगा। हालांकि, 2900 करोड़ रुपये के रेलवे प्रोजेक्ट को समर्पित करने का कार्यक्रम तय समय के अनुसार ही होगा।
मृतकों के परिवारों को मिलेगा मुआवजा
PM @narendramodi has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF for the next of kin of each of those who lost their lives in the mishap in Morbi. The injured would be given Rs. 50,000.
— PMO India (@PMOIndia) October 30, 2022
PMO India के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट करके बताया गया कि मोरबी पुल हादसे में जान गंवाने वाले परिवारों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की सहायता और घायलों को 50000 रुपये देने की घोषणा की गई है। साथ ही बताया गया कि घटना पर प्रधानमंत्री की नजर बनी हुई है। पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और अन्य अधिकारियों से बातचीत की और संबंधित अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने को कहा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS