Coronavirus: देश में 24 घंटे में कोविड-19 के 13 हजार से अधिक केस दर्ज, इन पांच राज्यों में स्थिति चिंताजनक

Coronavirus: देश में 24 घंटे में कोविड-19 के 13 हजार से अधिक केस दर्ज, इन पांच राज्यों में स्थिति चिंताजनक
X
देश (India) में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 13 हजार 313 नये केस दर्ज किए गए हैं और 38 लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus: भारत कोरोना वायरस के दैनिक मामलों (daily cases of corona virus) में आज एक बार फिर गिरावट के बाद भारी उछाल देखा गया है। लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से लोगों में भय पैदा हो गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश (India) में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 13 हजार 313 नये केस दर्ज किए गए हैं और 38 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि बुधवार के मुकाबले आज दर्ज किए गए केस 8.7 फीसदी ज्यादा हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, 38 लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या 5,24,941 हो गई है। वहीं एक दिन में 10,972 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। इसी के साथ देश में रिकवरी दर 98.6 फीसदी हो गया है। फिलहाल देश में कोविड के 83,990 एक्टिव केस हैं। जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।

देश के इन पांच राज्यों में कोरोना की स्थिति चिंताजनक

बता दें कि देश के जिन पांच राज्यों में कोरोना वायरस की स्थिति चिंताजनक उसमें केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश हैं। केरल में कोविड-19 के 4224, महाराष्ट्र में 3260, दिल्ली में 928, तमिलनाडु में 771 और उत्तर प्रदेश में 678 केस हैं। कुल नए केसों में से 74.07 फीसदी इन्हीं 5 राज्यों से आए हैं। वहीं कुल नए केसों में सिर्फ केरल की हिस्सेदारी 31.73 फीसदी है।

एक दिन में 14 लाख से अधिक डोज दी गईं

बीते बुधवार को पूरे देश में 14,91,941 कोविड टीके लगाये गए हैं। देश में अब तक कोविड के 1,96,62,11,973 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। कल देश में कोविड के 3 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए।

Tags

Next Story