सावधान! पाकिस्तान से कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में 200 से ज्यादा आतंकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में एलओसी (LOC) यानी पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से आतंकवादियों की घुसपैठ को लेकर सेना ने बड़ा बयान दिया। उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी (Northern Army Commander Lt Gen Upendra Dwivedi) ने जानकारी देते हुए कहा कि सीमा पार से होने वाली आंतकवादी घुसपैठ में कमी आई है। लेकिन साथ ही एलओसी पार आतंकी कैंप हैं, जहां के कई आतंकवादी भारत में घुसने की फिराक में तैयार हैं।
200 आतंकी भारत में घुसपैठ के लिए तैयार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बताया किया कि इस वक्त करीब 200 आतंकी पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर से घुसपैठ की तैयारी कर रहे हैं। घुसपैठ रोधी ग्रिड बेहद मजबूत है। हमने सुनिश्चित किया है कि सभी रिजर्व सैनिकों को आगे रखा जाए, ताकि घुसपैठ की कोशिश न हो।
भारत पाक के बीच सीजफायर का कम हुआ उल्लंघन
उन्होंने आगे जानकारी दी कि घाटी में आतंकवादी घुसपैठ में कमी जरूर आई है। 48 सद्भावना स्कूलों में 15,000 छात्रों का भविष्य सुधारा जा रहा है। साल 2021 की शुरुआत से कश्मीर में भारत पाकिस्तान सीमा पर सीजफायर के नियमों का पूरी तरह से पालन हो रहा है।
अभी भी हैं कई छोटे-बड़े आतंकी कैंप
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने यह भी जानकारी दी कि बीते 12 महीनों यानी कि एक साल के अंदर सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन बहुत ही कम हुआ है। सिर्फ अभी तक दो से तीन बार ही सीजफायर का उल्लंघन हुआ है। अभी भी सीमा पर कम से कम 6 बड़े और 29 छोटे कैंप हैं, जहां पर ट्रेनिंग दी जाती है। कई ऐसे हैं, जिनके पास अस्थायी लॉन्चिंग पैड हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS