Coronavirus: भारत में 24 घंटे में कोविड-19 के 22 हजार से अधिक केस दर्ज, पढ़ें पूरा अपडेट

Coronavirus: भारत में 24 घंटे में कोविड-19 के 22 हजार से अधिक केस दर्ज, पढ़ें पूरा अपडेट
X
भारत (India) में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 22,270 नये केस दर्ज किए गए हैं। जो कल की तुलना में 14 प्रतिशत कम हैं।

Coronavirus Updates India: भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार अब कम हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत (India) में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 22,270 नये केस दर्ज किए गए हैं। जो कल की तुलना में 14 प्रतिशत कम हैं। वहीं प्रतिदिनों कोरोना वायरस (Covid-19) से होने वाली मौतों की संख्या में भी गिरावट देखी गई है।

24 घंटे में 325 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,11,230 हो गई है। इसके अलावा एक दिन में 60,298 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। इसी के साथ कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,20,37,536 हो गई है। बता दें कि देश में जितने लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं उससे कई गुना मरीज ठीक हो रहे हैं।

इसलिए एक्टिव केसों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस अब 2,53,739 रह गए हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 175.03 खुराक दी जा चुकी है। वहीं राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास 11.17 करोड़ से अधिक शेष और अप्रयुक्त वैक्सीन की डोज अभी भी उपलब्ध हैं।

* एक्टिव केस 0.59 प्रतिशत हैं।

* दैनिक सकारात्मकता दर 1.80 प्रतिशत है।

* साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.50 प्रतिशत है।

Tags

Next Story