Punjab Accident: पंजाब में धुंध की वजह से भीषण हादसा, 30 से ज्यादा गाड़िया आपस में टकराईं

Khanna Vehicle Collisions: पंजाब में एक बड़ा हादसा हो गया है। लुधियाना के खन्ना में एक भयानक घटना में 30 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये हादसा कोहरे की वजह से हुआ है। पंजाब के खन्ना में कोहरे के कारण करीब 30 से ज्यादा गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। इसमें एक की व्यक्ति की जान चली गई है। यह हादसा अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर हुआ है। पुलिस एवं प्रशासन की तरफ से गाड़ियों को रोड से हटाने का कार्य किया गया। ताकि, यातायात सुचारू रूप से चल सके।
25 से ज्यादा कारें एक दूसरे से टकराईं
दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर कई गाड़ियों के आपस में टकराने से तकरीबन 12 लोग घायल हो गए और उनका इलाज नजदीकी अस्पताल में किया जा रहा है। कुछ मरीजों की हालत गंभीर है और उन्हें दूसरे अस्पताल में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। इस हादसे में पंजाब रोडवेज की एक बस को भी भारी नुकसान हुआ है।
दुर्घटना के कारण भीषण जाम लग गया
बड़ी संख्या में गाड़ियों के आपस में टकराने से कुछ देर के लिए सड़क पर ट्रैफिक जाम की भी समस्या पैदा हो गई। प्रशासन व पुलिस द्वारा क्षतिग्रस्त वाहनों को एक तरफ हटवाने के बाद अब यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चालू कर दिया गया है। पुलिस एव प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस हादसे में जानमाल के नुकसान के अलावा बड़ी मात्रा में आर्थिक नुकसान होने की जानकारी सामने आ रही है।
विजिबिलिटी कम होने से हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाड़ियां करीब 20-25 किलोमीटर की दूरी पर टकराईं। कोहरे के कारण सामने का दृश्य नहीं दिखने से पीछे से आ रही कारें आपस में टकरा गईं। बताया जा रहा है कि पटाखों के कारण प्रदूषण बढ़ने और कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के कारण यह हादसा हुआ। इससे 20-25 किमी तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस मामले की अन्य तरीके से भी जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS