Coronavirus: 81 दिन बाद देश में कोरोना के 60 हजार कम मामले दर्ज, बीते 24 घंटे में 1576 लोगों की मौत

Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब कमजोर हो गई। क्योंकि दैनिक मामलों में कमी के साथ-साथ कोरोना वायरस से प्रतिदिन मरने वालों की संख्या में भी कमी देखी जा रही है। बीते कई दिनों से देश में कोरोना वायरस के 60 हजार से 70 हजार के बीच नए मामले दर्ज किए जा रहे थे। लेकिन 81 दिनों के बाद देश में कोविड-19 के मामले 60 हजार से नीचे दर्ज किए गए हैं। कोरोना महामारी से जंग जीतने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। लेकिन देश में अभी कोरोना वायरस का खतरा टला नहीं है। जरा सी लापरवाही मुश्किलों में डाल सकती है।
81 दिन बाद देश में कोरोना के 60 हजार कम मामले दर्ज
* बीते 24 घंटे में 58419 नये मामले आए।
* बीते 24 घंटे में कुल 87619 मरीज ठीक हुए।
* बीते 24 घंटे में 1576 लोगों की मौत हुई
* देश में अब तक कुल संक्रमित की संख्या 2,98,81,965 हो गई है।
* देश में अब तक 2,87,66,009 लोग ठीक हुए।
* अब तक कुल मौतें 3,86,713 मौतें हुईं।
* अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या 729243 है।
समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 38,10,554 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 27,66,93,572 हुआ। भारत में 81 दिनों बाद 60,000 से कम नए मामले रिपोर्ट हुईं।रिकवरी रेट बढ़कर 96.27% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.22% है। जबकि, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,11,446 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 39,10,19,083 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS