Coronavirus: देश में 24 घंटे में कोविड-19 के 8 हजार से अधिक केस दर्ज, पढ़ें पूरा अपडेट

Coronavirus: देश में 24 घंटे में कोविड-19 के 8 हजार से अधिक केस दर्ज, पढ़ें पूरा अपडेट
X
समाचार एजेंसी एनआईए के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 8,822 नये केस दर्ज किए गए हैं और 15 लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में उतार और चढ़ाव का सिलसिला जारी है। जिस तेजी के साथ भारत में कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे हैं, उसने प्रशासन और सरकार के साथ साथ लोगों की चिंता भी बढ़ा दी है। बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों से लोगों में भय पैदा होने लगा है। बीते कई दिनों से देश में 7000 से 9000 के बीच केस दर्ज किए जा रहे हैं। समाचार एजेंसी एनआईए के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 8,822 नये केस दर्ज किए गए हैं और 15 लोगों की मौत हुई है।

8,822 नये मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,32,45,517 हो गई है। वहीं 24 घंटे में 5,718 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इसके बाद देश में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,26,67,088 हो गई है। वहीं 15 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या देशभर में 5,24,792 हो गई है।

साथ ही आपको बताते चलें कि जिस तेजी के साथ लोग कोरोना वायरस की जद में आ रहे हैं। उसकी तुलना में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम है। यही कारण हैं कि देश में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। देश में एक्टिव केसों की संख्या अब 53,637 हो गई है। इन सभी का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। इसके अलावा देश में कोरोना वायरस को पूरी तरह से मात देने के लिए बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है। अबतक कुल वैक्सीनेशन 1,95,50,87,271 हो चुका है।

एक दिन में 4,40,278 सैंपल टेस्ट किए गए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबित, भारत में कल (मंगलवार) तक कोरोना वायरस के लिए 4,40,278 सैंपल टेस्ट किए गए। कल यानी मंगलवार तक कुल 85,58,71,030 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Tags

Next Story