Coronavirus: देश में बीते 24 घंटे में आए 84 हजार से ज्यादा नए केस, 1 दिन में 4000 से अधिक लोगों की मौत

Coronavirus: देश में बीते 24 घंटे में आए 84 हजार से ज्यादा नए केस, 1 दिन में 4000 से अधिक लोगों की मौत
X
केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, अगर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया तो ये आंकड़े फिर से बढ़ सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों की बात करें तो देश में कोरोना संक्रमण के 84 हजार 332 नए मामले सामने आए और 4002 मरीजों की मौत हुई है।

Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर अब धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है। भारत में हर दिन कोरोना वायरस के नए केसों में कमी दर्ज की जा रही है। भारत में लगातार पांचवें दिन कोविड-19 के एक लाख से कम केस दर्ज किए गए हैं। भले ही देश में कोरोना वायरस के मामले कम हो गए हों, लेकिन खतरा अभी बरकरार है। हालांकि कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए देश में वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी के साथ किया जा रहा है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, अगर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया तो ये आंकड़े फिर से बढ़ सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों की बात करें तो देश में कोरोना संक्रमण के 84 हजार 332 नए मामले सामने आए और 4002 मरीजों की मौत हुई है। देश में लगातार बढ़ रही मौतों संख्या चिंताजनक है। कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद अब भारत में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 93 लाख 59 हजार 155 हो गई है। जबकि 2 करोड़ 79 लाख 11 हजार 384 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। इसके अलावा अब तक देश में कोविड से मारने वाले लोगों की संख्या 3 लाख 67 हजार 81 हो गयी है। जबकि, देश में 10 लाख 80 हजार 690 एक्टिव केस हैं। जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जबकि देश में 24,96,00,304 लोग कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं। बता दें कि देश के सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में भी कोरोनावायरस की दूसरी लहर का असर कम हो गया है।

अब तक 37,62,32,162 सैंपल टेस्ट हुए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल (शुक्रवार) कोरोना वायरस के लिए 19,20,477 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 37,62,32,162 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Tags

Next Story