जामनगर में बम की धमकी के बाद मास्को-गोवा फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, 9 घंटे तक एयरपोर्ट की घेराबंदी

जामनगर में बम की धमकी के बाद मास्को-गोवा फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, 9 घंटे तक एयरपोर्ट की घेराबंदी
X
मॉस्को से गोवा जा रहे एक विमान को बम की धमकी मिलने के बाद गुजरात के जामनगर में आपात लैंडिंग करनी पड़ी।

मॉस्को से गोवा जा रहे एक विमान को बम की धमकी मिलने के बाद गुजरात के जामनगर में आपात लैंडिंग करनी पड़ी। रूसी विमान जामनगर एयरपोर्ट पर 9 घंटे तक फंसा रहा और एनएसजी की टीम जांच में जुटी रही। एनएसजी का कहना है कि जांच पूरी होने तक विमान को उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी जाएगी। फ्लाइट में बम की सूचना के बाद एनएससी की टीम जांच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी एयरलाइंस की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि भारतीय उड्डयन प्राधिकरणों ने विमान को जामनगर भेजा और सुरक्षित लैंडिंग कराई। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। किसी को किसी तरह की चोट नहीं आई है। एयरपोर्ट की सुरक्षा सेवाओं द्वारा विमान की गहन जांच की जा रही है। पूरे एयरपोर्ट की घेराबंदी कर दी गई। जामनगर के कलेक्टर ने कहा कि हमें मॉस्को-गोवा फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। जिसे जामनगर डायवर्ट किया गया था। फ्लाइट में 236 यात्री और 8 क्रू मेंबर हैं। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बम डिटेक्शन और डिस्पोजल का काम जारी है।

विमान को बम से उड़ाने की धमकी के बाद एनएसजी का एक दस्ता अहमदाबाद से जामनगर पहुंचा। फ्लाइट के साथ यात्रियों की भी स्क्रीनिंग की गई। विमान को खाली करा लिया गया। एयरपोर्ट पर पुलिस, एंबुलेंस, दमकल, बम निरोधक दस्ता मौजूद है।

जानकारी के लिए बता दें कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल को ई-मेल के जरिए मॉस्को-गोवा फ्लाइट में बम होने की खबर मिली थी। यह खबर मिलते ही एटीसी तुरंत हरकत में आई। फ्लाइट की जामनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जांच अभी जारी है। इसके पूरा होने के बाद एनएसजी की टीमें बताएंगी कि फ्लाइट उड़ान भरेगी या नहीं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट सुबह 10 बजे गोवा के लिए रवाना हो सकती है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने हवाईअड्डे के अधिकारियों के साथ बैठक की।

Tags

Next Story