Mother Dairy Price Hike: अमूल के बाद अब मदर डेयरी का दूध हो गया महंगा, जानिए नई कीमतें

अमूल (Amul) के बाद अब मदर डेयरी कंपनी (Mother Dairy Company) ने दूध की कीमतों में इजाफा किया है। शनिवार 5 मार्च को मदर डेयरी ने ऐलान कर दिया कि वह भी दिल्ली एनसीआर में दूध की कीमतों पर बढ़ोतरी करने जा रही है और दूध की कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई हैं। बढ़ी हुई कीतमें 6 मार्च से दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए हैं।
मदर डेयरी ने अमूल मिल्क की कीमतों और पराग मिल्क फूड्स ने कीमतों में बढ़ोतरी के कुछ दिनों बाद लिया है। अमूल और पराग मिल्क फूड्स ने भी दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। ऐसे में दिल्ली एनसीआर में टोकन, फुल क्रीम दूध, डबल टोंड और गाय के दूध पर दो रूपये की बढ़ोतरी की है। वहीं मदर डेयरी के आधा लीटर पैकेट सुपर टी दूध पर एक रुपये का इजाफा किया गया है। जो पहले 26 रुपये था अब कल से 27 रुपये का हो जाएगा।
Mother Dairy increases the price of milk by Rs 2. The prices will come into effect from tomorrow (March 6, 2022) pic.twitter.com/tuUy4u1Y6N
— ANI (@ANI) March 5, 2022
कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा कि बढ़ती खरीद कीमतों, ईंधन की लागत और पैकेजिंग सामग्री की लागत के मद्देनजर मदर डेयरी 6 मार्च 2022 से दिल्ली एनसीआर में अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर है। कंपनी विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि का अनुभव लगाने के बाद ही कीमतों में इजाफा किया है। बीती एक मार्च को अमूल कंपनी ने दो रूपये का इजाफा किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS