कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का निधन, एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का निधन, एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस
X
मोतीलाल वोरा लंबे समय तक कांग्रेस कोषाध्यक्ष रहे हैं और वह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल भी रह चुके हैं। बताया जाता है कि मोतीलाल वोरा गांधी परिवार के बेहद करीबी थे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का निधन हो गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा को खराब सेहत के चलते बीती रात एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। आज उनका इलाज के दौरान 93 साल की उम्र में निधन हो गया है। मोतीलाल वोरा के निधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं ने मोतीलाल वोरा के निधन पर दुख जताया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि मोतीलाल वोरा लंबे समय तक कांग्रेस कोषाध्यक्ष रहे हैं और वह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल भी रह चुके हैं। बताया जाता है कि मोतीलाल वोरा गांधी परिवार के बेहद करीबी थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2018 में बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने मोतीलाल वोरा से कोषाध्याक्ष की जिम्मेदारी लेते हुए वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को दी थी। अहमद पटेल का भी बीते दिनों निधन हो गया था।

Tags

Next Story