CAA और NRC के खिलाफ दोबारा जल्द शुरू होगा आंदोलन

CAA और NRC के खिलाफ दोबारा जल्द शुरू होगा आंदोलन
X
सुप्रीम कोर्ट के वकील महमूद प्राचा ने सीएए और एनआरसी के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अलीगढ़ से निमंत्रण और मांग आ रही थी कि वे यहां आएं, क्योंकि, जो संविधान बचाने का आंदोलन चल रहा था उसे कोरोन वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते रोक दिया गया था।

स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से एक बार फिर से एंटी सीएए और एनआरसी प्रोटेस्ट को शुरू करने की कवायद तेज हो गयी है। क्योंकि, देश में कोरोना वायरस महामारी के चलते विरोध प्रदर्शन स्थगित हो गया था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसी क्रम में सुप्रीम कोर्ट के वकील महमूद प्राचा बीते शनिवत को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ पहुंचे। यहां पर उन्होंने एक टीवी चैनल के पत्रकार से बातचीत के दौरान कहा कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ आंदोलन की धार फिर से तेज करने को लेकर तैयारी चल रही है।

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की अनलॉक स्टेज काफी एडवांस स्टेज पर पहुंच गई है। सरकार हर प्रकार की गतिविधि को इजाजत दे रही है। ऐसे में 15 अगस्त से फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू कर सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट के वकील महमूद प्राचा ने सीएए और एनआरसी के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अलीगढ़ से निमंत्रण और मांग आ रही थी कि वे यहां आएं, क्योंकि, जो संविधान बचाने का आंदोलन चल रहा था उसे कोरोन वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते रोक दिया गया था।

लेकिन अब अनलॉक प्रक्रिया काफी एडवांस स्टेज पर पहुंच चुकी है। भारत सरकार के द्वारा पूरे भारत में अनलॉक गाइडलाइन जारी हो रही है। इसके तहत हर प्रकार की गतिविधि को शुरू करने के लिए सरकार खुद बढ़ावा दे रही है लिहाजा आंदोलन फिर से शुरू किया जा सकता है।

Tags

Next Story