सांसद अपूर्बा पोद्दार ने अपनी बेटी का उपनाम रखा कोरोना, मासूम के पिता ने बताया कारण

दुनिया में फैले कोरोना महामारी लोगों को उथल-पुथल कर रख दिया है। वहीं इस बीच तृणमूल कांग्रेस की सांसद अपूर्बा पोद्दार ने अपनी बेटी का उपनाम कोरोना रख दिया। हालांकि बच्चे का कोरोना नाम रखना यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई लोग अपने बच्चे को कोरोना नाम दे चुका है।
इस नाम को लेकर सांसद (Member of parliament) के पति मोहम्मद शाकिर अली ने बताया कि वे चाहते हैं कि बच्ची और हर कोई यह याद रखे कि वह किस मुश्किल की घड़ी में पैदा हुई थी। इस संक्रमण के दौरान लोगों को किन-किन कठिनाइयों से गुजरना पड़ा था।
Also Read- तेलंगाना में मास्क लगाना हुआ अनिवार्य, उल्लंघन करने वालों से वसूला जाएगा जुर्माना
बता दें कि आरामबाग से सांसद पोद्दार ने अपने दूसरे बच्चे को एक निजी नर्सिंग होम में गुरुवार को जन्म दिया। पोद्दार की एक और बेटी है जो 6 साल की है। तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के पार्षद अली ने कहा कि हमने बच्ची उपनाम कोरोना (Corona Surname) दिया है।
एक दिन यह स्थिति बदलकर बेहतर होगी, लेकिन उसका नाम हर वक्त लोगों को मुश्किल समय की याद दिलाएगा, जो पूरी दुनिया को सामना करना पड़ा था। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बच्चे और उसकी मां के स्वस्थ के बारे में पूछी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS