Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी पहुंचे सांसद असदुद्दीन ओवैसी, दिल्ली पुलिस ने जामा मस्जिद पर रोका, बोले- कल फिर जाऊंगा

Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी पहुंचे सांसद असदुद्दीन ओवैसी, दिल्ली पुलिस ने जामा मस्जिद पर रोका, बोले- कल फिर जाऊंगा
X
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बुलडोजर ऑपरेशन के बाद जहांगीरपुरी पहुंचे। जहां उन्हें दिल्ली पुलिस ने आगे जाने से रोक दिया।

दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में हुई हिंसा (Violence) के बाद अवैध निर्माण को लेकर बुलडोजर चलने वाली कार्रवाई को लेकर राजनीति तेज हो गई है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बुलडोजर ऑपरेशन के बाद जहांगीरपुरी पहुंचे। जहां उन्हें दिल्ली पुलिस ने आगे जाने से रोक दिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी जैसे ही जहांगीरपुरी में हिंसा वाली जगह पर पहुंचे तो उन्हें पुलिस ने जामा मस्जिद पर ही रोक दिया। जिसके बाद ओवैसी भड़क गए और इस कार्रवाई को गलत बताया और उन्होंने कहा कि कल फिर जहांगीरपुरी जाऊंगा। उन्होंने 6-7 साल की बीजेपी सरकार को क्यों नहीं तोड़ा। पुलिस ने जब शोभायात्रा के लिए इजाजत नहीं दी तो कैसे शोभायात्रा निकाली गई।

बुलडोजर कार्रवाई को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा था और उन्होंने कहा था कि कानूनी रूप से नया बुलडोजर निकाला गया है और मुसलमानों को सामूहिक सजा का सामना करना पड़ रहा है। क्या गरीबों के श्राप का डर नहीं हैं। मस्जिद के सामने की दुकान तोड़ी, मंदिर के सामने क्यों नहीं। मैं इसकी निंदा करता हूं। मैं आभारी हूं कि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया और इस कार्रवाई पर तत्काल रोक लगा दी, लेकिन वे रुके नहीं।

जहांगीरपुरी इलाके में अवैध कब्जे के खिलाफ बुलडोजर के फैसले पर पहले ओवैसी ने गहरी नाराजगी जताई। इसे बीजेपी की गरीबों के खिलाफ युद्ध की घोषणा करार दिया गया है। ओवैसी ने ट्वीट किया कि बीजेपी ने गरीबों के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की तरह बीजेपी दिल्ली में भी घेराबंदी के नाम पर मकान गिराने जा रही है। कोई नोटिस नहीं है। कोर्ट जाने का मौका नहीं दिया।

Tags

Next Story