सांसद हनुमान बेनीवाल दो लाख किसानों के साथ दिल्ली करेंगे कूच, NDA छोड़ने पर लेंगे फैसला

सांसद हनुमान बेनीवाल दो लाख किसानों के साथ दिल्ली करेंगे कूच, NDA छोड़ने पर लेंगे फैसला
X
केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। कड़ाके की सर्दी में किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं। इस मुद्दे पर भाजपा किसानों को समझाने में जुटी है।

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। कड़ाके की सर्दी में किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं। इस मुद्दे पर भाजपा किसानों को समझाने में जुटी है। तो वहीं दूसरी भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल इन कानूनों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (एनडीए) के सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने घोषणा की है कि वे किसान आंदोलन के समर्थन में 26 दिसंबर दिन शनिवार को उनकी पार्टी 2 लाख किसानों को लेकर राजस्थान से दिल्ली कूच करेगी।

इसके अलावा नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि उसी दिन यह निर्णय भी लिया जाएगा कि अब नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस में रहना है या नहीं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल इससे पहले किसान आंदोलन के समर्थन में संसद की 3 समितियों की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं। उन्होंने अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भेजा है।

बता दें कि सांसद हनुमान बेनीवाल केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा लाये गए नये कृषि कानूनों का लगातार विरोध कर रहे हैं। सांसद ने इससे पहले कहा था, किसानों के लिए बने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू होनी चाहिए। लेकिन शनिवार को बेनीवाल ने ऐलान कर दिया है कि वे दो लाख किसानों के साथ राजस्थान से दिल्ली तक मार्च करेंगे। इसी दिन एनडीएम बने रहेंगे या नहीं इस पर भी फैसला लिया जाएगा।

Tags

Next Story