नरोत्तम मिश्रा बोले- शायद नबी ने गुलाम को आज़ाद होने के लिए कहा होगा

भाजपा सांसद नरोत्तम मिश्रा ने आज गुलाम नबी आजाद के '5-स्टार कांग्रेस संस्कृति' को खत्म करने के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। भाजपा सासंद नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि शायद नबी ने गुलाम को आज़ाद होने के लिए कहा होगा। हम तो पहले से ही कहते थे कि कांग्रेस रसातल में जा रही है। अब गुलाम नबी, कपिल सिब्बल और चिदंबरम जी सबको कारण बता रहे हैं। पूज्य महात्मा गांधी ने तो उसी समय कहा था कांग्रेस को समाप्त कर दो। शायद तब की बात अब असर करे।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस को आईना दिखाया। गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि 5-स्टार से चुनाव नहीं लड़े जाते। हमारे नेताओं के साथ समस्या है कि अगर टिकट मिल गया तो 5-स्टार में जाकर बुक हो जाते हैं। एयर कंडीशनर गाड़ी के बिना नहीं जाएंगे, जहां कच्ची सड़क है वहां नहीं जाएंगे। जब तक ये कल्चर हम नहीं बदलेंगे, हम चुनाव नहीं जीत सकते।
इसके अलावा कांग्रेस नेता ने कहा था कि हमारी पार्टी का ढांचा ढह गया है। हमें अपनी संरचना के पुनर्निर्माण की आवश्यकता है। फिर यदि कोई नेता उस संरचना में चुना जाता है, तो वह काम करेगा। लेकिन यह कहना कि सिर्फ नेता बदलने से हम बिहार को जीत लेंगे, यूपी, एमपी को जीत लेंगे तो गलत है। कांग्रेस पार्टी में कोई विद्रोह नहीं है। विद्रोह का अर्थ है किसी को प्रतिस्थापित करना। पार्टी अध्यक्ष पद के लिए कोई अन्य उम्मीदवार नहीं है। यह कोई विद्रोह नहीं है। यह सुधारों के लिए है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS