रेल में फ्री का टिकट बुक कराने के बाद यात्रा नहीं करते सांसद, सभापति ने ऐसे नेताओं से वसूली का दिया आदेश

हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली। सांसदों पर नकेल कस रहे हैं राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू। किस तरह सांसदों और पूर्व सांसदों को मिलने वाली सुविधाओं का बेजां इस्तेमाल हो रहा है इसको खुद वेंकैया नायडू ने पकड़ा। राज्यसभा के एक मौजूदा सांसद और पूर्व सांसद ट्रेन यात्रा के नाम पर कई-कई बुकिंग करवाते और तय समय में यात्रा नहीं करते जिसकी चपत राज्यसभा सचिवालय को करोड़ों रुपए की लगती है। कई ऐसे लोकसभा और राज्यसभा सांसद हैं जो परिवार समेत मुफ्त रेल-यात्रा की सुविधाओं का अनुचित तरीके से उपयोग कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि कुछ माननीय और रेलवे कुछ अधिकारियों का मिलाजुला खेल एक बड़े घोटाले की ओर इंगित कर रहा है।
प. बंगाल के सांसद ने तो हद कर दी
राज्यसभा सचिवालय के विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के एक पूर्व राज्यसभा सांसद ने तो हद ही कर दी। एक महीने में 63 ट्रेनों में यात्रा के लिए टिकट बुक किए मगर यात्रा की सिर्फ 7 बार। बाकी 56 यात्रा भले ही उक्त पूर्व सांसद नहीं किए हों मगर राज्यसभा सचिवालय को टिकट रद्द नहीं कराया गया तो उसका पूरा भाड़ा जमा करना पड़ता है।
ऐसे लगी डेढ़ लाख की चपत
सूत्रों ने बताया कि पूर्व सांसद ने 1 लाख 69 हजार रुपए का टिकट 63 यात्राओं का टिकट महीने भर में लिया। जिस 7 ट्रेन में उन्होंने सफर किया उनका किराया हुआ 22 हजार रुपया। बाकी तकरीबन 1 लाख 47 हजार रुपए का चपत राज्यसभा सचिवालय को लगा। ये महज एक उदाहरण है।
अलग साॅफ्टवेयर होगा तैयार
सूत्रों ने बताया कि इसको दुरुस्त करने के लिए राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने रेलमंत्रालय को निर्देश दिया है कि लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की बुकिंग डीटेल्स अलग-अलग निकाले जा सकें ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार कर हर महीने उसकी जानकारी संबंधित सचिवालय को दी जाए ताकि मॉनिटरिंग की जा सके।
फिलहाल जांच नहीं, मगर देंगे समझाइश
सूत्रों ने बताया कि इस पर तुरंत कोई जांच नहीं बिठाई जा रही। कोशिश की जा रही है कि लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला लोकसभा के सांसदों को और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू राज्यसभा के सांसदों को उदाहरण के साथ पहले समझाइश देंगे। उसके बाद भी मामला निकलने पर कार्रवाई होगी।
टिकट रद्द नहीं कराई तो होगी वसूली
सूत्रों ने बताया कि बिहार के एक मौजूदा सांसद ने भी ठीक इसी तरह का बर्ताव किया है। दोनों मामलों में उचित समय पर बुक की गई टिकट रद्द नहीं कराई और यात्रा भी नहीं की तो संबंधित सांसद और पूर्व सांसद से वसूली का आदेश वेंकैया नायडू ने दे दिया है। साथ ही हिदायत दिया है कि कोई भी सांसद या पूर्व सांसद मल्टीपल-बुकिंग्स नहीं कराएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS