एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में दो पायदान फिसले

दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में शामिल और भारत के ही नहीं बल्कि पूरे एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी 2 पायदान लुढ़क कर अब सातवें नंबर पर आ गए हैं। बीते शुक्रवार को मुकेश अंबानी टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में पांच वे नंबर थे लेकिन अब वह सातवें नंबर पर आ गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगभग 5 प्रतिशत गिरावट हुई है। इसका असर मुकेश अंबानी के नेटवर्थ भी देखने को मिला है। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी के नेटवर्थ में आज सुबह 11 बजे तक 3.7 अरब डॉलर कमी आई है। इसी के साथ अब उनकी संपत्ति 74.6 अरब डॉलर रह गई है।
बता दें कि एलन मस्क और वॉरेन बफेट ने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ा है। वहीं बीते शुक्रवार को फेसबुक के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जिस वजह से मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में भी कमी आई है। हालांकि मार्क जुकरबर्ग 96.7 अरब डॉलर के साथ लिस्ट में चौथे स्थान पर बने हुए हैं। लिस्ट में पहले स्थान पर अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस हैं।
टॉप-10 अमीरों की लिस्ट
* जेफ बेजोस (179.4 अरब डॉलर)
* बर्नार्ड अर्नाट एंड फैमिली (113.3 अरब डॉलर)
* बिलगेट्स (112.8 अरब डॉलर)
* मार्क जुकरबर्ग (96.7 अरब डॉलर)
* एलन मस्क (87.0अरब डॉलर)
* वॉरेन बफेट (76.2 अरब डॉलर)
* मुकेश अंबानी (74.6 अरब डालर)
* लैरी एलिशन (74.2 अरब डॉलर)
* स्टीव बॉल्मर (71.9 अरब डॉलर)
* लैरी पेज (69.9 अरब डॉलर)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS