मुख्तार अब्बास नकवी बोले भारत मुस्लिमों के लिए स्वर्ग, रमजान को लेकर भी दिया बड़ा बयान

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा है कि रमजान का पवित्र महीना 24 अप्रैल से शुरू हो रहा है। सभी धार्मिक नेताओं, धार्मिक और सामाजिक संस्थानों ने साथ मिलकर निर्णय किया है कि सभी मुस्लिम समुदाय से ये अपील करेंगे कि घरों में ही रहकर इबादत करें, इफ्तार और अन्य रिवाजों का को घरों में ही करें। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आगे बताया कि मुस्लिम समुदाय ने खुद यह फैसला लिया है, जैसे उन्होंने शब ए बारात के लिए लिया था।
The Muslim community has itself taken this decision, just like they took for Shab e-Barat: Union Minister of Minority Affairs Mukhtar Abbas Naqvi https://t.co/oFcy8qm2bF
— ANI (@ANI) April 21, 2020
ओआईसी की टिप्पणी पर दी प्रतिक्रिया
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ओआईसी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत मुस्लिमों के लिए स्वर्ग है और उनके अधिकार इस देश में पूरी तरह से सुरक्षित हैं। सेकुलरिज्म और सौहार्द भारत और भारत के लोगों के लिए पॉलिटिकल फैशन नहीं बल्कि परफेक्ट पैशन (जुनून-जज्बा) है। इसी समावेशी संस्कार और पुख्ता प्रतिबद्धता ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को अनेकता में एकता के सूत्र में बांध रखा है। अल्पसंख्यकों सहित देश के सभी नागरिकों के संवैधानिक, सामाजिक, धार्मिक अधिकार भारत की संवैधानिक एवं नैतिक गारंटी है।
India is heaven for minorities and Muslims. Their social, economic & religious rights are secure here. If someone is saying this out of a prejudiced mindset then they must look at the ground reality of this country & accept it: Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi on OIC's remarks pic.twitter.com/BmQERMJUMz
— ANI (@ANI) April 21, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS