मुख्तार अब्बास नकवी बोले भारत मुस्लिमों के लिए स्‍वर्ग, रमजान को लेकर भी दिया बड़ा बयान

मुख्तार अब्बास नकवी बोले भारत मुस्लिमों के लिए स्‍वर्ग, रमजान को लेकर भी दिया बड़ा बयान
X
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा है कि रमजान का पवित्र महीना 24 अप्रैल से शुरू हो रहा है।

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा है कि रमजान का पवित्र महीना 24 अप्रैल से शुरू हो रहा है। सभी धार्मिक नेताओं, धार्मिक और सामाजिक संस्थानों ने साथ मिलकर निर्णय किया है कि सभी मुस्लिम समुदाय से ये अपील करेंगे कि घरों में ही रहकर इबादत करें, इफ्तार और अन्य रिवाजों का को घरों में ही करें। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आगे बताया कि मुस्लिम समुदाय ने खुद यह फैसला लिया है, जैसे उन्होंने शब ए बारात के लिए लिया था।

ओआईसी की टिप्पणी पर दी प्रतिक्रिया

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ओआईसी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत मुस्लिमों के लिए स्‍वर्ग है और उनके अधिकार इस देश में पूरी तरह से सुरक्षित हैं। सेकुलरिज्म और सौहार्द भारत और भारत के लोगों के लिए पॉलिटिकल फैशन नहीं बल्कि परफेक्ट पैशन (जुनून-जज्बा) है। इसी समावेशी संस्कार और पुख्ता प्रतिबद्धता ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को अनेकता में एकता के सूत्र में बांध रखा है। अल्पसंख्यकों सहित देश के सभी नागरिकों के संवैधानिक, सामाजिक, धार्मिक अधिकार भारत की संवैधानिक एवं नैतिक गारंटी है।


Tags

Next Story