मुख्तार अब्बास नकवी बोले भारत से जाने वाले यात्रियों को हज यात्रा पर सऊदी अरब नहीं भेजा जाएगा

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को हज यात्रा को लेकर बयान दिया है। मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हमने फैसला किया है कि इस साल भारत से जाने वाले यात्रियों को हज यात्रा पर सऊदी अरब नहीं भेजा जाएगा। अब तक 2,30,000 से अधिक भारतीय मुसलमानों ने हज यात्रा के लिए आवेदन किया है। अभी से सभी का पैसा बिना किसी कटौती के DBT के जरिए वापस कर दिया जाएगा।
मुख्तार अब्बास नकवी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में बिना मेहरम(किसी पुरुष रिश्तेदार के बिना) महिलाओं को हज यात्रा पर भेजने का फैसला किया था। इस बार जिन महिलाओं ने बिना मेहरम आवेदन किया है वो अगले वर्ष इसी आवेदन के आधार पर यात्रा पर जा सकती हैं, हालांकि पैसा इनको भी वापस किया जाएगा।
सऊदी अरब ने विदेशी मुस्लिमों के लिए हज यात्रा पर रोक लगाई
कोरोनावायरस का हज यात्रा 2020 पर देखने को मिला है। सऊदी अरब ने कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विदेशियों हज यात्रा 2020 के लिए इजाजत देने से इनकार कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब ने ऐलान किया है कि हज के लिए सिर्फ स्थानीय लोगों और देश में रह रहे विदेशी लोगों को ही कुछ शर्तों के साथ हज के लिए अनुमति दी जाएगी। इस ऐलान के मुताबिक इंटरनेशनल हज यात्रा 2020 इस साल के लिए रद्द कर दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS