मुख्तार अब्बास नकवी ने डेरेक ओ ब्रायन की 'पापड़ी चाट' वाली टिप्पणी पर किया कटाक्ष, बोले- संसद को मछली बाजार मत बनाओ

मुख्तार अब्बास नकवी ने डेरेक ओ ब्रायन की पापड़ी चाट वाली टिप्पणी पर किया कटाक्ष, बोले- संसद को मछली बाजार मत बनाओ
X
उन्होंने डेरेक ओ ब्रायन की पापड़ी चाट टिप्पणी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह फिश करी खा सकते हैं। अगर उन्हें पापड़ी चाट से एलर्जी है तो वे फिश करी खा सकते हैं।

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन से संसद को मछली बाजार नहीं बनाने का आग्रह किया। मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि यदि आप संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं तो ऐसी गतिविधियां न तो उनके हित में हैं और न ही हमारे।

उन्होंने डेरेक ओ ब्रायन की पापड़ी चाट टिप्पणी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह फिश करी खा सकते हैं। अगर उन्हें पापड़ी चाट से एलर्जी है तो वे फिश करी खा सकते हैं। लेकिन संसद को मछली बाजार मत बनाओ। दुर्भाग्य से जिस तरह से संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाने की साजिश के तहत काम किया जा रहा है, वह पहले कभी नहीं देखा गया।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि टीएमसी सांसद ने डेरेक ओ ब्रायन ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए सोमवार को कहा था कि विधेयक पारित करा रहे हैं या पापड़ी चाट बना रहे हैं। उन्होंने जिक्र किया था कि संसद में औसतन 7 मिनट के समय में 12 विधेयक पारित कर दिए गए। इस बायन पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि संसद की परंपराओं के हित में भी नहीं है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीएमसी सांसद की टिप्पणी को अस्वीकार किया है। लेकिन डेरेक ने कहा कि उनका इरादा गंभीर मुद्दे पर लोगों से जुड़ने के लिए एक सांस्कृतिक मुहावरे का उपयोग करना था।

अर्जुन राम मेघवाल ने टीएमसी सांसद के बायन की निंदा की

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आज टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन के 'पापड़ी चाट' वाले बयान प्रतिक्रिया दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि टीएमसी सांसद ने चाट पापड़ी वाला जो वक्तव्य दिया है वो लोकतंत्र का अपमान है, हम उसकी निंदा करते हैं। इस लोकतंत्र के मंदिर के लिए उन्होंने अपमानजनक वक्तव्य दिया है, हम उसकी निंदा करते हैं।

Tags

Next Story