Haj 2022: हज यात्रा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, मुख्तार अब्बास नकवी ने जारी किए नए दिशा-निर्देश, आप भी जानें

Haj 2022: हज यात्रा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, मुख्तार अब्बास नकवी ने जारी किए नए दिशा-निर्देश, आप भी जानें
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नकवी (Naqvi) ने बताया कि हज 2022 (Haj 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

मुंबई (Mumbai) में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने आज एक ऑनलाइन आवेदन पत्र और आगामी हज के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नकवी (Naqvi) ने बताया कि हज 2022 (Haj 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की आखिरी तारीख़ 31 जनवरी 2022 तय की गई है। आवेदन के लिए हज मोबाइल ऐप (Haj Mobile App) का इस्तेमाल किया जा सकता है।

समाचार एजेंसी एएनआई हिंदी के मुताबिक, इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हज की प्रक्रिया को डिजिटल, पारदर्शी और सरल करने की कोशिश की है। जो बहुत सारी छोटी चीज़ें लोगों को परेशान करती थीं उसको देखते हुए हमने हर वक्फ सेंटर पर कॉमन सर्विस सेंटर खुलवा दिए हैं। जिससे कोई भी हज एप्लीकेशन आसानी से वहां से भरवाई जा सके।

हज यात्रियों को सऊदी में जरूरत की चीज़ें दी जाती हैं जो भारत से ही जाती हैं। हमने सोचा यात्रियों को ये चीज़ें भारत में ही दी जाएं, इससे वोकल फॉर लोकल भी होगा। ऊपर से यात्रियों को भारतीय रुपयों में खरीदना पड़ेगा, डॉलर में नहीं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हज यात्रियों की मदद के लिए हमने इस बार कॉमन सर्विस सेंटर खुलवा दिए हैं।

भारत में हज 2022 की पूरी प्रक्रिया डिजिटल होगी

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते महीने 10 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा था कि भारत में हज 2022 की पूरी प्रक्रिया 100 प्रतिशत डिजिटल होगी। उसी दिन नकवी ने मुंबई के हज हाउस में एक ऑनलाइन बुकिंग सुविधा का भी उद्घाटन किया था और बाद में एक बयान में कहा था कि भारत, इंडोनेशिया के बाद हज यात्रियों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या भेजता है।

नकवी ने यह भी कहा था कि सऊदी अरब सरकार के द्वारा हज 2020 और इस साल भी कोविड-19 महामारी को देखते हुए लिए गए निर्णय की वजह से लोग हज करने नहीं जा सके थे। नकवी ने बयान में यह भी कहा था कि हज 2022 का ऐलान 21 अक्टूबर को नई दिल्ली में होने वाली आगामी हज समीक्षा बैठक में संबंधित विभिन्न विभागों के परामर्श के बाद की जाएगी।

Tags

Next Story