बड़ी खबर: सुप्रीम कोर्ट से पंजाब को झटका, बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को यूपी जेल भेजने का आदेश

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पंजाब की जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को वापस यूपी जेल भेजने का फरमान जारी कर दिया है। मुख्तार अंसारी पंजाब के रोपड़ जेल में बंद है। अब दो हफ्ते के अंदर मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश देते हुए कहा कि दो हफ्ते के भीतर पुलिस के सुपुर्द किया जाए।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक आदेश जारी करते हुए कहा कि गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को पंजाब से उत्तर प्रदेश की जेल में ट्रांसफर किया जाए। कोर्ट ने अंसारी को पंजाब की रूपनगर जेल से उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में भेजने का आदेश दिया है। अब अंसारी को अगले दो सप्ताह में शिफ्ट किया जाएगा।
Supreme Court orders transfer of gangster-turned-politican Mukhtar Ansari to jail in Uttar Pradesh from Punjab within two weeks, to face trials there.
— ANI (@ANI) March 26, 2021
(File photo) pic.twitter.com/UJP6o2MOLo
जस्टिस अशोक भूषण और आरएस रेड्डी की पीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा कि अंसारी को यूपी जेस में शिफ्ट किया जाए। उत्तर प्रदेश सरकार की याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुनाया गया। इस फैसले से पंजाब सरकार को झटका लगा है। रूपनगर जेल से अंसारी को तुरंत यूपी की बांदा जेल में शिफ्ट करने की मांग की थी। बता दें कि अंसारी मऊ विधानसभा से बसपा के विधायक हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि 4 मार्च को पंजाब सरकार ने कोर्ट को बताया था कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार को उत्तर प्रदेश के बांदा जिला जेल में रूपनगर जेल से अंसारी को शिफ्ट करने का कोई मौलिक अधिकार नहीं है। अंसारी जनवरी 2019 से पंजाब की जिला जेल रूपनगर में बंद है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS