एंटीलिया केस में NIA जांच पर अनिल देशमुख का तंज, बोले- एटीएस अच्छे से कर रही थी जांच

एंटीलिया केस में NIA जांच पर अनिल देशमुख का तंज, बोले- एटीएस अच्छे से कर रही थी जांच
X
अनिल देशमुख ने आगे कहा कि अंबानी मामले की जांच महाराष्ट्र पुलिस, एटीएस बहुत अच्छे से कर रही थी लेकिन आज इसकी जांच एनआईए ने लिया है, जांच लेने का उनका अधिकार है लेकिन मनसुख हिरेन मामले की जांच और गाड़ी जो चोरी हुई उसकी जांच एटीएस कर रही है।

उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास बम विस्फोटक कार मामले पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बड़ा बयान दिया है। बम विस्फोटक मामले में एनआईए की जांच पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने तंज कसा है।

अनिल देशमुख ने कहा कि जांच एटीएस कर रही थी लेकिन आज इसकी जांच एनआईए ने लिया है। पहले भी सुशांत मामले की जांच मुंबई पुलिस बहुत अच्छे से कर रही थी लेकिन उसकी जांच बाद में सीबीआई ने लिया। लेकिन सीबीआई अभी तक ये नहीं बता पाई कि वो हत्या थी या आत्महत्या।

अनिल देशमुख ने आगे कहा कि अंबानी मामले की जांच महाराष्ट्र पुलिस, एटीएस बहुत अच्छे से कर रही थी लेकिन आज इसकी जांच एनआईए ने लिया है, जांच लेने का उनका अधिकार है लेकिन मनसुख हिरेन मामले की जांच और गाड़ी जो चोरी हुई उसकी जांच एटीएस कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल देशमुख ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इससे पहले सुशांत मामले को मुंबई पुलिस से सीबीआई ने ले लिया था। लेकिन केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी या हत्या हुई थी।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर के पास मिले विस्फोटक से भरी कार के मामले की जांच को अपने हाथों में ले लिया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गृह मंत्रालय के आदेशों के बाद इस मामले को अपने अंडर में लिया है। एजेंसी फिर से मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में है।

गौरतलब है कि 25 फरवरी को मुंबई में अंबानी अंवानी आवास 'एंटीलिया' के करीब एक 'स्कॉर्पियो' के भीतर जिलेटिन की छड़ें रखी हुई मिली थीं। पुलिस ने बताया था कि स्कॉर्पियो कार 18 फरवरी को एरोली-मुलुंद ब्रिज से चोरी हुई थी। वाहन के मालिक मनसुख हीरेन शुक्रवार को ठाणे में मृत पाए गए थे।

Tags

Next Story