Mumbai By-Election: अंधेरी उपचुनाव में नया मोड़, मनसे ने किया शिवसेना उद्धव प्रत्याशी को समर्थन

मुंबई (Mumbai) की अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट (Andheri East Assembly seat) पर 3 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। इसी चुनावी जंग में एक नया मोड़ सामने आया हैं। मनसे प्रमुख राज ठाकरे और राकांपा प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने भाजपा (BJP) से अपील की है कि दिवंगत शिवसेना विधायक रमेश लट्टे (Shiv Sena MLA Ramesh Latte) की पत्नी रितुजा (Rituja) को निर्विरोध निर्वाचित होने दिया जाए।
राकांपा प्रमुख शरद पवार ने रविवार को 3 नवंबर को होने वाले अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव में शिवसेना (Shiv Sena ) के उद्धव ठाकरे धड़े की उम्मीदवार रितुजा लट्टे की निर्विरोध जीत का आह्वान किया। बता दें कि रमेश लटके के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव होना है। रमेश की पत्नी रितुजा लटके को भाजपा के मुर्जी पटेल के खिलाफ खड़ा किया गया है। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है।
इससे पहले, मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को पत्र लिखकर उनसे अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र में आगामी उपचुनाव के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवार को उनके सम्मान में मैदान में नहीं उतारने का आग्रह किया। फडणवीस ने स्वीकार किया कि उन्हें पत्र सद्भावना के तौर पर भेजा गया था। उन्होंने यह भी कहा कि फैसला लेने से पहले उन्हें पार्टी नेतृत्व से चर्चा करनी होगी।
भाजपा नेता को संबोधित एक पत्र में राज ठाकरे ने कहा कि मनसे दिवंगत विधायक के प्रति अपना सम्मान दिखाने के लिए उपचुनाव नहीं लड़ेगी। इस पत्र को उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट किया गया। मनसे प्रमुख ने कहा, 'विधायक रमेश लटके (MLA Ramesh Latte) के निधन के बाद अंधेरी पूर्व उपचुनाव कराना पड़ा है और उनकी पत्नी ऋतुजा ने पर्चा दाखिल किया है। मनसे दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के हमारे तरीके के तौर पर चुनाव नहीं लड़ेगी.' कांग्रेस और एनसीपी ने ऋतुजा लटके को समर्थन देने का फैसला किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS