मुंबई: कूपर अस्पताल में एक मरीज की मौत पर हंगामा, परिजनों ने कहा डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से हुई मौत

मुंबई: कूपर अस्पताल में एक मरीज की मौत पर हंगामा, परिजनों ने कहा डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से हुई मौत
X
मुंबई के कूपर अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई। इसके बाद उसके परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर के द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद ही उसकी मौत हुई।

मुंबई के कूपर अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई। इसके बाद उसके परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर के द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद ही उसकी मौत हुई।

बीएमसी ने दी सफाई

बीएमसी ने कहा कि उस मरीज के मुंह से खून बह रहा था। इसलिए तुरंत उसे प्राइमरी एड दिया गया। उस मरीज में निमोनिया के लक्षण दिखाई दे रहे थे। बीएमसी ने कहा कि निमोनिया और कोविड के लक्षण काफी मिलते-जुलते हैं। उसकी मौत की वजह को निमोनिया और कोरोना संदिग्ध बताकर रजिस्टर्ड किया गया है। इसके बाद आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार, उस मरीज की बॉडी को पुलिस को सौंप दिया गया। लेकिन उसके परिजन भड़क उठे।

मरीज को आईसीएमआर की गाइडलाइन के तहत दिया गया उपचार

बीएमसी ने कहा कि मरीज को आईसीएमआर की गाइडलाइन के तहत ही उपचार दिया गया। उसे तुरंत भर्ती किया गया और जरूरी उपचार किया गया। बीएमसी ने कहा कि ये बिल्कुल सही नहीं है कि अस्पताल ने कोई लापरवाही दिखाई। अस्पताल और नगरपालिका प्रशासन पर लगाए गए आरोप दुर्भाग्यपूर्ण हैं।



Tags

Next Story