मुंबई: कूपर अस्पताल में एक मरीज की मौत पर हंगामा, परिजनों ने कहा डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से हुई मौत

मुंबई के कूपर अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई। इसके बाद उसके परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर के द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद ही उसकी मौत हुई।
#WATCH Mumbai: Relatives of a patient, who died at Cooper Hospital in Mumbai where he was admitted for treatment, create ruckus at the hospital. His family alleges that he was administered an injection after which he died. (Note: Abusive language) (19.07.2020) pic.twitter.com/qm9bC8lBPD
— ANI (@ANI) July 21, 2020
बीएमसी ने दी सफाई
बीएमसी ने कहा कि उस मरीज के मुंह से खून बह रहा था। इसलिए तुरंत उसे प्राइमरी एड दिया गया। उस मरीज में निमोनिया के लक्षण दिखाई दे रहे थे। बीएमसी ने कहा कि निमोनिया और कोविड के लक्षण काफी मिलते-जुलते हैं। उसकी मौत की वजह को निमोनिया और कोरोना संदिग्ध बताकर रजिस्टर्ड किया गया है। इसके बाद आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार, उस मरीज की बॉडी को पुलिस को सौंप दिया गया। लेकिन उसके परिजन भड़क उठे।
मरीज को आईसीएमआर की गाइडलाइन के तहत दिया गया उपचार
बीएमसी ने कहा कि मरीज को आईसीएमआर की गाइडलाइन के तहत ही उपचार दिया गया। उसे तुरंत भर्ती किया गया और जरूरी उपचार किया गया। बीएमसी ने कहा कि ये बिल्कुल सही नहीं है कि अस्पताल ने कोई लापरवाही दिखाई। अस्पताल और नगरपालिका प्रशासन पर लगाए गए आरोप दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
Hospital mgmt did what was prescribed under ICMR guidelines & patient was immediately admitted and was given the required treatment. So this is not true that there was some carelessness by the hospital. Allegations on Hospital and Municipal authorities are unfortunate: BMC
— ANI (@ANI) July 21, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS