मुंबई: अदालत ने सचिन वाजे को 23 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा

मुंबई: अदालत ने सचिन वाजे को 23 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा
X
कोर्ट से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सचिन वाजे की न्यायिक हिरासत की मांग की थी, ताकि उनसे पूछताछ की जा सके। जांच एजेंसी की इस मांग को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।

एनआईए अदालत (Court) ने मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे (Sachin Waze) को 23 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा। सचिन वाजे पहले एनआईए (NIA) की हिरासत में थे। वाजे मनसुख हिरेन केस में आरोपी हैं।

कोर्ट से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सचिन वाजे की न्यायिक हिरासत की मांग की थी, ताकि उनसे पूछताछ की जा सके। जांच एजेंसी की इस मांग को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान सचिन वाजे के वकील ने कहा कि उनकी जान को खतरा है। इसलिए सचिन वाजे को जेल में सुरक्षित सेल मुहैया कराया जाना चाहिए।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, मुंबई की विशेष एनआईए कोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) (सीबीआई) को अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के खिलाफ प्रारंभिक जांच के लिए एनआईए को दस्तावेज देने की भी इजाजत दे दी है।

नसुख हिरेन केस (Mansukh Hiren Case) में महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra ATS) की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एटीएस टीम ने बताया था कि मनसुख हीरेन की पत्नी ने बताया कि उनकी हत्या में सचिन वाजे का हाथ है। हालांकि, सचिन वाजे ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि मनसुख हिरेस केस में अब तक दो लोगों की गरिफ्तारी हो चुकी है।

Tags

Next Story