Mumbai Drugs Case: मुंबई ड्रग्स मामले में 4 अन्य आरोपियों को भेजा गया 11 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में

मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स पार्टी मामले (Mumbai Drugs Case) और आर्यन खान (Aryan Khan) के बाद अब इस मामले में चार और आरोपियों को 11 अक्टूबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की हिरासत में भेज दिया। मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज जहाज पर मादक पदार्थ जब्त करने के मामले में आज इन सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरी तरफ बीते दिन आर्यन खान समेत आठ अन्य लोगों को 7 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत भेजा गया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने ड्रग्स मामले में चार और आरोपियों अब्दुल कादिर शेख, श्रेयस नायर, मनीष दरिया, एविन साहू को 11 अक्टूबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हिरासत में भेज दिया है।
इससे पहले शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, विक्रांत छोकर, इसमीत सिंह, नुपुर सारिका, गोमित चोपड़ा और मोहक जसवाल समेत आठ लोगों को किला कोर्ट में सोमवार को पेश किया गया था जहां से उन्हें 7 अक्टूबर तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेजा गया था।
वहीं इससे पहले एनसीबी मुंबई के निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा कि ड्रग्स पार्टी मामले के संबंध में और भी संदिग्ध हैं। वानखेड़े ने मीडिया से कहा कि ऑपरेशनल अभी जारी है। और भी संदिग्ध हैं और जांच चल रही है। 8 को कोर्ट में पेश किया गया, जिनमें से पांच को गिरफ्तार कर चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। तीन लोगों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस एक्ट) की धारा 8सी, 20बी, 27 और 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS