Mumbai Cruise Drugs Case: समीर वानखेड़े से 4 घंटे पूछताछ, रिश्वत लेने का है आरोप

Mumbai Cruise Drugs Case: समीर वानखेड़े से 4 घंटे पूछताछ, रिश्वत लेने का है आरोप
X
एनसीबी (NCB) मुंबई के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede ) पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है।

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस मामले (Mumbai Cruise Drugs Case) के बीच एनसीबी (NCB) मुंबई के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede ) पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। मामले की जांच कर रहे समीर वानखेड़े ने एक बार फिर कहा है कि उन पर लगे सभी आरोप निराधार हैं। वाब मलिक और प्रभाकर सेल ने वानखेड़े पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी के डीडीजी (उत्तरी क्षेत्र) ज्ञानेश्वर सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि समीर वानखेड़े के ड्रग्स केस में कथित जबरन वसूली मामले में सतर्कता जांच में बयान दर्ज करना शुरू कर दिया है। यह एक संवेदनशील जांच है और जांच पर रीयल-टाइम जानकारी साझा करना संभव नहीं है।

आगे कहा कि जांच के दौरान जिन लोगों का जिक्र किया गया है, उन्हें जांच के संबंध में तलब किया जाएगा। समीर वानखेड़े का बयान अभी नहीं लिया गया है। जांच शुरू हो गई है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, समीर से 4 घंटे से ज्यादा वक्त तक 8 करोड़ रुपये की रिश्वत के मामले में पूछताछ हुई है। वानखेड़े आज विजिलेंस टीम के सामने पेश हुए।

एनसीबी की विजिलेंस टीम ने बांद्रा सीआरपीएफ कैंप में समीर वानखेड़े का बयान दर्ज किया। एनसीबी के विजिलेंस चीफ ज्ञानेश्वर सिंह ने पूछताछ की थी। इसके बाद ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि प्रभाकर सेल और केपी गोसावी को नोटिस जारी करने के लिए कहा गया लेकिन अभी नहीं किया गया है। मुंबई क्रूज ड्रग्स केस की सुनवाई एक बार फिर कल यानी गुरुवार तक के लिए टाल दी गई है। बुधवार को तीनों आरोपियों के वकीलों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपनी दलीलें पेश की थी। अब कोर्ट इस मामले में 28 अक्टूबर को एनसीबी के पक्ष की सुनवाई होगी। जिसके बाद यह तय होगा कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को जमानत मिलनी चाहिए या नहीं।

Tags

Next Story