Mumbai Drugs Case: नवाब मलिक ने बीजेपी और एनसीबी पर लगाया गंभीर आरोप, NCB दिया जवाब

महाराष्ट्र के मुंबई में ड्रग्स कांड Mumbai Drugs Case में पकड़े गए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ फोटो खींचवाने वाले शख्स को लेकर महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता नवाब मलिक (Nawab Malik, a cabinet minister and Nationalist Congress leader in the Maharashtra government) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस मामले में बीजेपी और एनसीबी (NCB-BJP) की मिलीभगल का आरोप लगाया है।
नेता नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि ये शख्स बीजेपी का है। जबकि एनसीबी ने कहा है कि यह शख्स हमारा नहीं है। वह एक बड़ा धोखेबाज व्यक्ति है। वह खुद को एक निजी जासूस बताता है। जबकि उसके खिलाफ पुणे में जालसाजी का मामला दर्ज है। अरबाज के दोस्त और सह-आरोपी अरबाज को घसीटकर एनसीबी ऑफिस ले जाने वाला मनीष भानुसाली भी बीजेपी का पदाधिकारी है।
वहीं दूसरी तरफ एनसीबी के डिप्टी डीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि संगठन के खिलाफ लगाए गए कुछ आरोप निराधार हैं और ऐसा लगता है कि एनसीबी द्वारा की गई पूर्व कानूनी कार्रवाई के प्रतिशोध में द्वेष और संभावित पूर्वाग्रह से ग्रस्त हैं। अगर एनसीपी अदालत जाना चाहती है, तो वे जा सकते हैं और न्याय मांग सकते हैं। हम वहीं जवाब देंगे। हमने कानून के अनुसार सब कुछ किया है। एनसीबी के छापे में बीजेपी से जुड़े निजी व्यक्ति को लेकर जवाब दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS