मुंबई ड्रग्स क्रूज़ मामला: एनसीबी गवाह किरण गोसावी को हिरासत में लिया गया, महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों से की बड़ी अपील

Mumbai drugs cruise case: मुंबई में ड्रग्स-ऑन-क्रूज़ मामले में एनसीबी गवाह (NCB Witness) किरण गोसावी को हिरासत (Kiran Gosavi Detained) में लिया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से पुणे पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (Pune Police Commissioner Amitabh Gupta) ने इस बात की पुष्टि की है।
उन्होंने कहा कि किरण गोसावी को 2018 धोखाधड़ी के एक मामले में हिरासत में लिया गया है जिसमें वह फरार था। 2019 में पुणे सिटी पुलिस (Pune City Police) ने उसे वांछित घोषित किया था। वह तब से लापता था और उसे केवल एनसीबी (NCB) गवाह के रूप में क्रूज रेड के दौरान देखा गया था। 14 अक्टूबर को पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (Lookout Circular) जारी किया था।
हिरासत में लिए जाने से पहले एनसीबी के गवाह किरण गोसावी ने महाराष्ट्र सरकार के किसी मंत्री या नेता को उन्हें सपोर्ट करने को कहा है। गवाह किरण गोसावी ने कहा है कि प्रभाकर सेल झूठ बोल रहा है। मैं बस इतना अनुरोध करना चाहता हूं कि उनकी सीडीआर रिपोर्ट जारी की जानी चाहिए। मेरी सीडीआर रिपोर्ट या चैट जारी की जा सकती है, प्रभाकर सेल और उनके भाई की सीडीआर रिपोर्ट, साथ ही चैट जारी की जानी चाहिए, सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।
कम से कम एक मंत्री या महाराष्ट्र से विपक्ष का कोई भी नेता मेरे साथ खड़ा होना चाहिए। कम से कम उन्हें मुंबई पुलिस से अनुरोध करना चाहिए कि मैं (प्रभाकर सेल की सीडीआर और चैट जारी करने के लिए) क्या मांग रहा हूं। एक बार उनकी रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS