Mumbai Fire: मुंबई हादसे के बाद केंद्र और राज्य सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान, अब तक 19 लोगों का किया गया रेस्क्यू

महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) से बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। मुंबई के ताड़देव में भाटिया अस्पताल के पास 20 मंजिला कमला बिल्डिंग में शनिवार सुबह आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। बीएमसी के मुताबिक, अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक कुल 19 लोगों को रेस्क्यू किया गया है और 23 अन्य घायल हो गए है।
हादसे के बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया। पीएमओ ने एक ट्वीट में कहा कि मुंबई के ताड़देव में एक इमारत में आग लगने से जान गंवाने वालों के परिवारों को पीएमएनआरएफ की ओर से 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
An ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of those who have lost their lives due to the building fire in Tardeo, Mumbai. The injured would be given Rs. 50,000 each: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 22, 2022
वहीं दूसरी तरफ मुंबई हादसे को लेकर महाराष्ट्र मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी ट्वीट किया और हादसे में मरने वालों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मैंने जमीनी स्तर पर बचाव अभियान की जानकारी लेने के लिए ताड़देव में कमला बिल्डिंग फायर साइट का दौरा किया। इस दुख की घड़ी में हरसंभव मदद का आश्वासन सरकार की तरफ से दिया गया है। साथ ही हादसे में मरने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपये दिए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS