Mumbai Goat Row: सोसायटी में बकरा लाने पर विवाद, मुस्लिम महिला बोली- हमारी 'लिंचिंग' हो सकती हैं

Mumbai Goat Row: ईद-उल-अजहा (Eid-Al-Adha) से पहले मुंबई की मीरा रोड सोसाइटी (Mira Road Society) में उस वक्त बवाल मच गया, जब एक मुस्लिम दंपति अपने घर में बकरे लेकर आ गए। इसके बाद सोसायटी के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और मुस्लिम परिवार को घेर लिया। इसी कड़ी में अब एक नया मोड़ सामने आया है। मुस्लिम महिला ने फोन पर कहा कि कथित तौर पर हाउसिंग सोसायटी के निवासियों द्वारा उसके परिवार की पीट-पीट (Mob-Lynching) कर हत्या हो सकती है।
भीड़ ने मुस्लिम दंपति को घेरा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अचानक भीड़ से खुद को घिरा देखकर मुस्लिम दंपत्ति (Muslim Couples) ने वहां के निकट के लोगों से मदद मांगनी शुरू कर दी। इस दौरान मोहसिन खान (Mohsin Khan) की पत्नी ने फोन पर किसी से कहा कि यहां सोसाइटी में हमारी मॉब लिंचिंग हो सकती है। इसके बाद भीड़ में से किसी व्यक्ति ने कहा कि देखिए सभी को बुलाया जा रहा है। ये महिला यहां होने वाली मॉब लिंचिंग (Mob-Lynching) के बारे में झूठ बोल रही है। ये लोग ऐसा झूठ फैला रहे हैं। इसके साथ ही मोहसिन खान के साथ झड़प भी हुई।
बकरे लाने पर हुआ विवाद
मोहसिन शेख बकरीद से पहले दो बकरे घर ले आए, जिसके बाद मुंबई के पास मीरा रोड उपनगर में हाउसिंग सोसाइटी के अन्य निवासियों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया और हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का जाप किया। शेख ने कहा कि आवासीय परिसर में लगभग 250 मुस्लिम परिवार रहते हैं और यह तर्क दिया कि बिल्डर ने उन्हें हर साल बकरियों को रखने के लिए एक स्थान दिया था। साथ ही, शेख ने दावा किया कि इस साल बिल्डर ने इनकार कर दिया और परिवारों को सोसायटी के सदस्यों से बात करने के लिए कहा।
Also Read: Mumbai में बकरे को लेकर बवाल, किसी ने पढ़ी Hanuman Chalisa तो किसी ने लगाए जय श्रीराम के नारे
शेख (Mohsin Sheikh) ने कहा कि सोसायटी ने उन्हें परमिशन देने से इनकार कर दिया, जिसके कारण उन्हें बकरों को घर ले जाना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि सोसायटी के अंदर बकरों की बलि देने की कोई योजना नहीं थी। मोहसिन खान और उनकी पत्नी यास्मीन खान ने आरोप लगाया कि हमारे खिलाफ विरोध करने के लिए इकट्ठा हुई भीड़ ने हमारे साथ मारपीट की और मानसिक रूप से परेशान भी किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS