Video: डरा रहा कोरोना, मुंबई लोकमान्य टर्मिनस पर मजदूरों की भारी भीड़, रेलवे ने दिया ये बयान

Video: डरा रहा कोरोना, मुंबई लोकमान्य टर्मिनस पर मजदूरों की भारी भीड़, रेलवे ने दिया ये बयान
X
लॉकडाउन की खबरों के चलते प्रवासी मजदूर मुंबई छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। मुंबई के कुर्ला में लोकमान्य तिलक टर्मिनस में प्रवासी मजदूरों की काफी भीड़ है।

भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र राज्य में देखने को मिल रहा है। बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों और लॉकडाउन के डर से एक बार फिर से प्रवासी मजदूरों ने मुंबई से पलायन शुरू कर दिया है।

लॉकडाउन की खबरों के चलते प्रवासी मजदूर मुंबई छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। मुंबई के कुर्ला में लोकमान्य तिलक टर्मिनस में प्रवासी मजदूरों की काफी भीड़ है। जिस कारण यहां पर अफरा तफरी का माहौल बन गया।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए बल का प्रयोग किया है। जानकारी के अनुसार, रेलवे की तरफ से लोगों को कहा गया है कि वे आशंकित ना हों। रेलवे स्टेशन पर भीड़ का वीडियो समाचार एजेंसी एएनाई के द्वारा शेयर किया गया है। जिसमें लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है।

गौरतलब है कि साल 2020 की तरह लोगों को कमाने-खाने की चिंता हो रही है। यही वजह है कि अपने गांव जाने के लिए लोग रेलवे स्टेशनों के बाहर डेरा डालने लगे हैं। जबकि कुछ मजदूर बसों के माध्यम से अपने घरों को रवाना हो गए हैं। स्टेशनों पर भारी भीड़ को लेकर मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने कहा है कि लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कुर्ला में यह भीड़ बहुत ही असामान्य नहीं है।

क्योंकि हर वर्ष गर्मियों में इस तरह की भीड़ देखने को मिलती है। आज कुल 23 ट्रेनें लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली हैं। जिनमें से 16 ट्रेनें या तो उत्तर-की तरफ जाने वाली हैं या पूर्व की तरफ। इन 16 में से पांच समर स्पेशल ट्रेनें हैं। इसलिए विशेष ट्रेनों और रूटीन ट्रेनों को देखते हुए, यह भीड़ आम तौर पर गर्मियों के मौसम की भीड़ है।

जानकारी के अनुसार, लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर तैनात मध्य रेलवे के एक कर्मचारी का कहना है कि बीते कुछ दिनों से मुंबई में स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है। जबकि एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि बाहर और खासकर उत्तर भारत जाने वाली रेलगाड़ियों में अधिक भीड़ गर्मी के मौसम के कारण है। गर्मी के मौसम में लोग शादी-विवाह या अन्य कारणों के चलते अपने घर जाते हैं।

Tags

Next Story