Mumbai: आयकर विभाग ने शिवसेना नेता यशवंत जाधव की 41 संपत्तियां कुर्क कीं, जानें पूरा मामला

Mumbai: आयकर विभाग ने शिवसेना नेता यशवंत जाधव की 41 संपत्तियां कुर्क कीं, जानें पूरा मामला
X
बता दें कि बीते दिनों आयकर विभाग की टीम ने शिवसेना नेता यशवंत जाधव के घर और संपत्ति पर छापेमारी की थी। छापेमारी के बाद अब आयकर विभाग ने उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की है।

शिवसेना (Shiv Sena) नेता और बीएमसी (BMC) की स्थायी समिति के अध्यक्ष यशवंत जाधव (Yashwant Jadhav) आयकर विभाग (Income Tax Department) की रडार पर हैं। आयकर विभाग (आईटी-IT) ने शिवसेना नेता यशवंत जाधव की लगभग 41 संपत्तियां कुर्क कीं हैं। जानकारी के अनुसार, इनमें भायखला (Byculla) में बिलखड़ी चैंबर्स इमारत में 31 फ्लैट और बांद्रा (Bandra) में पांच करोड़ रुपये का फ्लैट भी शामिल है।

छापेमारी के बाद की गई कुर्की की कार्रवाई

जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों आयकर विभाग की टीम ने शिवसेना नेता यशवंत जाधव के घर और संपत्ति पर छापेमारी की थी। छापेमारी के बाद अब आयकर विभाग ने उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की है।

बीजेपी नेता ने करोड़ों के गबन का लगाया था आरोप

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता किरीट सोमैया ने यशवंत जाधव पर करोड़ों रुपये के गबन का आरोप लगाया था। जाधव पर मुंबई में कोविड सेंटर के निर्माण में घोटाला करने का आरोप था। इसके अलावा बीजेपी नेता ने जाधव पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप भी लगाए थे।

Tags

Next Story