Mumbai: 5 स्टार होटल की 9वीं मंजिल से कूदकर व्यक्ति ने की आत्महत्या, पुलिस ने दर्ज किया केस

Mumbai: 5 स्टार होटल की 9वीं मंजिल से कूदकर व्यक्ति ने की आत्महत्या, पुलिस ने दर्ज किया केस
X
एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, सोहराब पेसी खंडालावाला को तत्काल अस्पताल लेकर जाया गया था लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया था।

मुंबई (Mumbai) में लोअर परेल इलाके (Lower Parel area) में स्थित एक पांच सितारा होटल (five-star hotel) की नौवीं मंजिल से कूदकर 59 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर आत्महत्या (Suicide) कर ली। इस संबंध में एनएम जोशी मार्ग थाने में मामला दर्ज किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतक का पहले से ही डिप्रेशन का इलाज चल रहा था, उसकी पहचान सोहराब पेसी खंडालावाला (Sohrab Pesi Khandalawala) के रूप में हुई।

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, सोहराब पेसी खंडालावाला को तत्काल अस्पताल लेकर जाया गया था लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया था। एनएम जोशी मार्ग पुलिस के मुताबिक, रविवार को लंच के बाद वह शख्स बालकनी में टहल रहा था कि तभी अचानक कूद गया। आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है क्योंकि, शुरुआती सबूत किसी भी तरह की गड़बड़ी का संकेत नहीं दे रहे हैं।

बता दें कि इसी तरह की एक घटना पिछले हफ्ते की शुरुआत में नोएडा में घटी थी। यहां पर डिप्रेशन का इलाज करा रही एक महिला ने एक इमारत की 11वीं मंजिल पर अपने घर से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। 55 वर्षीय प्रतिभा यादव एक सेवानिवृत्त केंद्रीय रक्षा सेवा अधिकारी की पत्नी थीं। उनके पति और बेटे जिनके साथ वह रहती हैं दूसरे कमरे में थे। इस दौरान महिला ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया था।

पुलिस ने बताया था कि महिला को उसके परिजन पास के अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा था कि प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है, क्योंकि उक्त महिला 2015 से डिप्रेशन का इलाज करा रही थी।

Tags

Next Story