Mumbai Fire: साकी नाका मेट्रो स्टेशन के पास लगी भीषण आग, दो की मौत

मुंबई में अंधेरी ईस्ट में साकी नाका मेट्रो स्टेशन के पास एक इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग लग गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। आग कैसे लगी, फिलहाल इसके कारणों का पता नहीं चला है। दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
Mumbai, Maharashtra | One man died in a fire that broke out at an electronics and hardware store near Saki Naka Metro Station in Andheri (E). Five fire tenders present at the spot. Details awaited.
— ANI (@ANI) March 27, 2023
हादसे में मौत दो लोगों की हुई
इस हादसे की जानकारी देते हुए बीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि आज सोमवार यानी 27 मार्च को अंधेरी ईस्ट में साकी नाका मेट्रो स्टेशन के पास आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद मौके पर दमकल विभाग की पांच गांड़ियों को भेजा गया। जहां पता चला कि आग साकी नाका मेट्रो स्टेशन के पास एक इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर स्टोर लगी थी। उन्होंने बताया कि इस घटना में अब तक दो लोगों की मौत हो गई है।
वहीं, इस मामले में पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस और अन्य जांच एजेंसी आग के लगने का कारणों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है। इस घटना में पुलिस ने बताया कि आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और आग में झूलसे लोगों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS