Mumbai Fire: साकी नाका मेट्रो स्टेशन के पास लगी भीषण आग, दो की मौत

Mumbai Fire: साकी नाका मेट्रो स्टेशन के पास लगी भीषण आग, दो की मौत
X
मुंबई में अंधेरी ईस्ट में साकी नाका मेट्रो स्टेशन के पास एक इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग लग गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

मुंबई में अंधेरी ईस्ट में साकी नाका मेट्रो स्टेशन के पास एक इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग लग गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। आग कैसे लगी, फिलहाल इसके कारणों का पता नहीं चला है। दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

हादसे में मौत दो लोगों की हुई

इस हादसे की जानकारी देते हुए बीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि आज सोमवार यानी 27 मार्च को अंधेरी ईस्ट में साकी नाका मेट्रो स्टेशन के पास आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद मौके पर दमकल विभाग की पांच गांड़ियों को भेजा गया। जहां पता चला कि आग साकी नाका मेट्रो स्टेशन के पास एक इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर स्टोर लगी थी। उन्होंने बताया कि इस घटना में अब तक दो लोगों की मौत हो गई है।

वहीं, इस मामले में पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस और अन्य जांच एजेंसी आग के लगने का कारणों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है। इस घटना में पुलिस ने बताया कि आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और आग में झूलसे लोगों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Tags

Next Story