सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर के बीच अब हनुमान चालीसा पाठ को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है। सांसद नवनीत राणा मुश्किलों में घिरती नजर आ रही हैं। लोकसभा सांसद और उनके पति विधायक रवि राणा ने सीएम उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया तो उसके बाद फैसला वापस लेते ही खार पुलिस घर पहुंच गई और दोनों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिवसेना ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मुंबई पुलिस उन्हें थाने लेकर गई है और अब दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने धारा 153 ए के तहत दोनों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है। थाने जाने से पहले नवनीत राणा ने महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए और कहा कि कोई नोटिस नहीं दिया और कुछ पुलिस कर्मी घर में दाखिल हुए है। कोई कानून व्यवस्था नहीं है। यह एक तरह से गुंडागर्दी है। ऐसे पहले कभी नहीं हुआ है। ये सरकार की गुंडागर्दी है।
इसी मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा कि हम देंगे सुरक्षा। हमारी सुरक्षा से अच्छी सुरक्षा हो ही नहीं सकती। नवनीत राणा लोकप्रतिनिधी हैं। उन्हें सिर्फ मदद के लिए मुझे कहना है। रिपोर्टर के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि अगर राणा परिवार को पुलिस सुरक्षा नहीं दे पाती है, तो हम सुरक्षा देंगे।
हनुमान चालीसा पर अमरावती सांसद नवनीत राणा ने पहले कहा कि हमारा उद्देश्य पूरा हो गया। हालांकि, रवि राणा और मैं मातोश्री तक नहीं पहुंच सके। हनुमान चालीसा जिसे हमारे द्वारा जप किया जाना था, सीएम आवास के बाहर भक्तों द्वारा किया गया। यहां हमारा उद्देश्य पूरा हो गया। गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा कि अमरावती के सांसद नवनीत राणा के द्वारा दावा किया गया कि अमरावती में उनके आवास पर हमला किया गया था। ये झूठ है। मैंने खुद वहां पुलिस से बात की है। स्थिति नियंत्रण में है और उनके आवास पर सुरक्षा मुहैया कराई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS