मुंबई में आतंकी हमले का अलर्ट, ड्रोन उड़ाने पर लगाया गया प्रतिबंध

मुंबई में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। आतंकी हमले का इनपुट मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने शहर में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। पुलिस को भी इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। इंटेलिजेंस इनपुट के मुताबिक, इस त्योहारी सीजन के मद्देनजर आने वाले समय में आतंकी एंटी सोशल एलिमेंट्स ड्रोन, रिमोट ऑपरेटेड लाइट एयर क्राफ्ट, एयर मिसाइल या फिर पैराग्लाइडरस का इस्तेमाल कर आर्थिक राजनाधी में बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी वीवीआईपी या फिर भीड़भाडवाली जगहों की निशाना बना सकते हैं। खुफिया एजेंसी से मिले इनपुट को ध्यान में रखकर हुए मुंबई पुलिस ने किसी भी फ्लवाइंग ऑब्जेक्ट को उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
जानकारी के लिए आपको बता कें कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई में कई जगहों पर आतंकी हमला किया था। इस आतंकी हमले में 174 लोगों की जान गई थी और 300 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस आतंकी हमले को अंजाम पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने दिया था। अगले महीने नवंबर में त्यौहारी सीजन के दौरान आतंकी हमले की आशंका है। मुंबई पुलिस ने ऐसे में सावधानी के तौर पर पहले ही ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसी के साथ चौकसी भी बढ़ा दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS