Mahatma Gandhi के परपोते तुषार गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया, 'भारत छोड़ो आंदोलन' की बरसी मनाने निकले थे

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के परपोते तुषार गांधी (Tushar Gandhi) को हिरासत में ले लिया है। तुषार गांधी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि वह भारत छोड़ो आंदोलन (Quit India Movement) को बरसी मनाने के लिए निकले थे, इसी दौरान मुंबई की सांता क्रूज पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे अपने दादा-दादी महात्मा गांधी और बा पर गर्व हैं, उन्हें इसी ऐतिहासिक तारीख पर अंग्रेजों ने हिरासत में लिया था। उन्होंने कहा कि जैसे ही मुझे पुलिस रिहा करेगी वह अगस्त क्रांति मैदान में मार्च करेंगे।
तुषार गांधी के साथ अन्य समर्थक भी हिरासत में
तुषार गांधी ने आगे कहा कि आज का दिन शहीदों की याद दिलाने वाला दिन है। देश में अगस्त क्रांति दिवस जरूर मनाया जाएगा। वहीं, पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई बयान नहीं है। बता दें कि उनके कुछ समर्थकों को भी हिरासत में लिया गया है। इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि तुषार गांधी को अन्य लोगों के साथ बस में बैठाया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS