Pakistan नहीं लौटी Seema तो भारत में फिर होगा 26/11 जैसा हमला, Mumbai Police को मिली धमकी

Pakistan नहीं लौटी Seema तो भारत में फिर होगा 26/11 जैसा हमला, Mumbai Police को मिली धमकी
X
पाकिस्तान (Pakistan) से आई सीमा हैदर (Seema Haider) आजकल सुर्खियों में है। कुछ दिनों पहले मुंबई पुलिस के पास धमकी भरी कॉल आई कि अगर उसे वापस नहीं भेजा गया तो 26/11 जैसा हमला दोबारा हो सकता है।जानें क्या है पूरा मामला...

पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) से आई महिला सीमा हैदर (Seema Haider) आजकल सुर्खियों में है। कराची से दुबई और काठमांडू होते हुए भारत के ग्रेटर नोएडा पहुंची चार बच्चों की मां सीमा और उसके प्रेमी सचिन की प्रेम कहानी देश-विदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है। सीमा ने साफ कह दिया है कि वह पाकिस्तान नहीं लौटना चाहती हैं। दूसरी तरफ इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को फोन पर धमकी मिली है। इसके बाद मुंबई पुलिस की अपराध शाखा फोन कॉल की जांच में जुट गई है।

26/11 हमले की दी गयी धमकी

मुंबई पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस (Mumbai Traffic Police) कंट्रोल रूम को फोन किया और 26/11 जैसा हमला करने की धमकी दी। मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को बुधवार को एक धमकी भरा फोन आया, जिसमें कहा गया कि अगर सीमा हैदर पाकिस्तान नहीं लौटी, तो 26/11 जैसे आतंकवादी हमले के लिए तैयार रहें।

पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर, सचिन मीणा और उनके पिता नेत्रपाल मीण को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में तीनों को छोड़ दिया गया। इसके बाद कोर्ट ने यह आदेश दिया कि जब तक मामले की सुनवाई चल रही है, तब तक सीमा पाकिस्तान नहीं जाएगी और सचिन के साथ रहेगी।

Also Read : पाक से Noida पहुंचने वाली सीमा हैदर का मुकद्दर न हो इकरा जैसा, पढ़ें अधूरे प्यार की मार्मिक कहानी

पाक नहीं लौटना चाहती सीमा

गौरतलब है कि सीमा हैदर वापस अपना पाकिस्तान नहीं जाना चाहती हैं। इस संबंध में जब उनसे पूछा गया, तो जवाब दिया, "मैं पाकिस्तान लौटने की बजाय अपनी जान दे दूंगी। सचिन भी मेरे बिना नहीं रह सकते।" सीमा ने आगे कहा कि वह हिंदू धर्म (Hindu Religion) स्वीकार कर चुकी हैं। यदि वे पाकिस्तान गई, तो उनकी जान खतरे में पड़ जाएगी। दूसरी तरफ, सचिन मीण ने कहा कि वे सीमा और उनके बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में रहना चाहते हैं।

Tags

Next Story