Mumbai School Reopen: मुंबई में 2 मार्च से खुलेंगे सभी स्कूल, BMC ने जारी किया ये सर्कुलर

Mumbai School Reopen: मुंबई में 2 मार्च से खुलेंगे सभी स्कूल, BMC ने जारी किया ये सर्कुलर
X
2 मार्च से पूरी क्षमता के साथ स्कूल खुलेंगे। इसको लेकर बीएमसी (BMC) शिक्षा विभाग ने एसओपी को जारी कर दिया है। सभी छात्रों के लिए कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने कोरोना महामारी (Coronavirus) के कम होते प्रकोप को देखते हुए मुंबई (Mumbai School Reopen) में स्कूल खोलने का फैसला लिया है। 2 मार्च से पूरी क्षमता के साथ स्कूल खुलेंगे। इसको लेकर बीएमसी (BMC) शिक्षा विभाग ने एसओपी को जारी कर दिया है। सभी छात्रों के लिए कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

बीएमसी शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं क्लास तक के सभी छात्रों को सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा और हर समय मास्क पहनना होगा। एसओपी जारी करते हुए कहा कि 2 मार्च से मुंबई नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूल कोरोना काल से पहले की तरह पूरी क्षमता और फुल टाइम के लिए ऑफलाइन सिस्टम के साथ खुलेंगे।

बता दें कि मुंबई में स्कूलों से संबंधित खेल समेत सभी गतिविधियों को भी पूरी क्षमता से शुरू करने को कहा गया है। बीएमसी की ओर से जारी सर्कुलर में इनसे जुड़े निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार को राज्य के अधिकारियों और नागरिक अधिकारियों के साथ बैठक के बाद, महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने यह फैसला लिया।

उन्होंने कहा कि मुंबई में पूरी तरह से ऑफलाइन मोड में खोलने का फैसला किया है। हाल के दिनों में सभी स्कूल हाइब्रिड मोड में काम कर रहे हैं। पूरे महाराष्ट्र में 100 फीसदी ऑफलाइन मोड में स्कूल और कॉलेज खोलने के लिए प्रशासन से अनुमति का इंतजार कर रहे हैं। ठाकरे ने कहा कि स्कूल बसों के अलावा कोविड मानदंडों के साथ छात्रों को नियमों का पालन करना होगा।

Tags

Next Story