मुंबई की फार्मा कंपनी में गैस लीक की खबर से हड़कंप, बीएमसी ने लोगों से की ये अपील

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में देर रात गैस लीक होने की खबर से हड़कंप मच गया है। यहां कई लोगों ने मुंबई की एक फार्मा कंपनी में गैस लीक होने और इलाके में अजीब सी बदबू की शिकायत की है। इस मामले की जानकारी के बाद तत्काल बीएमसी के अधिकारियों मौके पर पहुंचे और जांच की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि, अधिकारियों ने जांच के बाद गैस लीक होने की घटना से इनकार किया है। बीएमसी अधिकारी फिलहाल इलाके का मुआयना कर रहे हैं। बीएमसी ने ट्वीट कर बताया कि मुंबई के चेंबूर, घाटकोपर, कांजुरमार्ग, विक्रोली और पवई इलाके में गैस लीक होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम और अन्य संबंधित एजेंसियों के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
Situation is under control. All necessary resources have been mobilised. Origin of the smell is being investigated.
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) June 6, 2020
17 fire appliances are on field equipped with public announcement system and ready for response if required. #BMCUpdates https://t.co/ceQmF9Zqyu
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं। जिन इलाकों में गैस रिसाव की शिकायत मिली है वहां पर एहतियातन 17 दमकल की गाड़ियों को भेज दिया गया है। बीएमसी ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी इलाके में गैस रिसाव की तकलीफ बढ़ती है तो नाक को ढंकने के लिए गीले तौलिए या कपड़े का इस्तेमाल करें।
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि हालात नियंत्रण में हैं। किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं आप घरों की खिड़कियां और दरवाजे बंद करके रहें। उन्होंने बताया कि स्थिति से निपटने के लिए सभी संभव और जरूरी उपाय किए जा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS