मुस्लिम ऑटो ड्राइवर ने पेश की मिसाल, कर्फ्यू तोड़कर प्रसव पीड़ित हिंदू महिला को पहुंचाया अस्पताल

असम के हैलाकांडी में तनाव के बीच एक मुस्लिम ऑटो ड्राइवर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है। दरअसल एक मुस्लिम ऑटो ड्राइवर ने कर्फ्यू को तोड़ते हुए प्रसव पीड़ा झेल रही हिंदू महिला को अस्पताल पहुंचाया। हैलाकांडी में 10 मई को हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू लगा है।
हैलाकांडी की जिलाधिकारी कीर्ति जल्ली और जिला पुलिस अधीक्षक मोहनेश मिश्रा दोनों महिला नंदिता के घर पहुंचे। इस दौरान जिलाधिकारी कीर्ति ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान 12 मई को एक बच्चा पैदा हुआ, बच्चे को घर ले जाने के लिए कोई वाहन उपलब्ध नहीं था। इसलिए, बच्चे के पिता रूबेन दास ने अपने दोस्त मकबूल (ऑटो ड्राइवर) को फोन किया। जिसने कर्फ्यू के दौरान पुलिस का रिस्क लेते हुए परिवार को घर पहुंचाया।
Keerthi Jalli, Hailakandi DM: On May 12 during curfew a child was born,no vehicles were available to take the child home. So,the child's father Ruben Das called his friend Maqbool (auto driver) who took risk of facing police during curfew& dropped family home.#Assam pic.twitter.com/96Z2dc7ms0
— ANI (@ANI) May 16, 2019
जिलाधिकारी कीर्ति ने आगे बताया कि बच्चे का नाम 'शांति' रखा गया है। हमें यह स्टोरी पसंद आई है और हम चाहते हैं कि जिले में इनकी तरह कुछ और कहानियाँ हो इसलिए हम उन्हें सुविधाजनक बनाने के लिए यहाँ हैं। उन्होंने कहा कि हमें हिंदू-मुस्लिम एकता के ऐसे और उदाहरणों की आवश्यकता है।
Keerthi Jalli, Hailakandi District Magistrate: The child has been named Shanti. We liked this story and we want some more stories like these in the district so we are here to facilitate them. #Assam https://t.co/Xegn9kztv0
— ANI (@ANI) May 16, 2019
बता दें कि बीते शुक्रवार को हुई साम्प्रदायिक हिंसा में पुलिस की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 15 अन्य घायल हुए थे। वहीं 15 वाहन और 12 दुकानें भी क्षतिग्रस्त हुई थीं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS