सड़क पर बच्चों ने पढ़ी नमाज, तो फोटो वायरल करने वालों को भेजा जेल, तस्लीमा नसरीन ने कसा कमेंट

झारखंड के हजारीबाग (Hazaribagh) जिले में कुछ मुस्लिम बच्चों के द्वारा चलती सड़क पर नमाज (Namaz) पढ़ना का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस (Police) ने कार्रवाई करते हुए तस्वीर वायरल करने वाले तीन लोगों को जेल भेज दिया है। जिसके बाद इस विवाद को लेकर काफी हंगामा हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हजारीबाग के पेलावल ओपी क्षेत्र स्थित हजारीबाग-कटकमसांडी सड़क पर नमाज पढ़वाई गई। ये नमाज बच्चों से पढ़वाई गई है। इस मामले में पुलिस ने इब्राहीमी मस्जिद कमेटी से जवाब तलब किया है। साथ ही पुलिस ने फोटो वायरल करने वाली तीनलड़कों को भी हिरासत में लिया और फिर कार्रवारई करते हुए जेल भेज दिया है।
बता दें कि हजारीबाग में रास्ता ब्लॉक करके लंबा जाम लगा कर नमाज पढ़ने वालों पर कार्रवाई को लेकर मस्जिद कमेटी से जवाब मांगा तो वहीं फोटो खींचकर इसे वायरल करने वाले 3 हिंदुओं पर हिंसा भड़काने की कोशिश का आरोप लगाकर जेल भेज दिया गया है।
इस मामले पर लेखिका तस्लीमा नसरीन ने भी कमेंट किया और लिखा कि किसी भी धर्म में लोगों को परेशान करने की इजाजत नहीं है। साथ ही उन्होंने बच्चों की वायरल तस्वीर भी ट्वीट की। जिसमें लिखा कि बच्चों को सजा न दें, बल्कि उन लोगों को सजा दें जिन्होंने यह काम किया है। नमाज के दौरान सड़क को बंद कर दिया गया। यह पूरा मामला 12 मार्च जुमे के दिन का है।
इस मामले पर डीएसपी ने कहा कि इस मामले को लेकर शांति समिति की बैठक की गई है साथ ही इस तरह की कार्रवाई को लेकर इब्राहिमी मस्जिद कमेटी से जवाब मांगा है कि आखिर ऐसा कैसे हुआ। फोटो वायरल होने के बाद इंटरनेट पर कई तरह के कमेंट लोग कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि इस मामले में शामिल लोगों को सजा दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS