चमकी बुखार: केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन के सामने 5 साल की बच्ची ने तोड़ा दम, अब तक 84 की मौत

चमकी बुखार: केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन के सामने 5 साल की बच्ची ने तोड़ा दम, अब तक 84 की मौत
X
बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन चमकी बुखार से पीड़िता बच्चों से अस्पताल में मिलने और वहां का दौरा करने पहुंचे।

बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन चमकी बुखार से पीड़िता बच्चों से अस्पताल में मिलने और वहां का दौरा करने पहुंचे।

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन जैसे ही अस्पताल में दौरे के लिए पहुंचे तो वहां उनकी आंखों के सामने एक 5 साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया। चमकी बुखार बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थिति का जायजा लेने एवं समीक्षा करने के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री वहां मौजूद विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखने वाले दलों से बातचीत करेंगे और राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित करेंगे।

केंद्रीय मंत्री ने हाल में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से दो बार मुलाकात की और इस दौरान मुजफ्फरपुर में एईएस के और बिहार के ही गया में जेई के बढ़ते मामलों की खबरों और इन्हें रोकने के लिए जन स्वास्थ्य उपायों पर चर्चा की।

बिहार में इस बुखार से अबतक 84 बच्चों की मौत हो चुकी है। कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) और केजरीवाल अस्पताल में इस महीने 67 बच्चों की मौत हुई है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story